डी.एम. ने किया हायाघाट के मल्हीपट्टी दक्षिणी पंचायत की योजनाओं की जाँच
दरभंगा मुख्य सचिव, बिहार आमिर सुबहानी के आदेश के आलोक में जिले के सभी पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रखण्डों के एक-एक पंचायत के सभी योजनाओं यथा – मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल व नली-गली योजना, आंगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालय संचालन व्यवस्था, जन वितरण प्रणाली की दुकान, सड़क, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा इत्यादि की गहन जाँच की गयी। इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी राजीव रौशन द्वारा स्वयं हायाघाट प्रखण्ड के मल्हीपट्टी दक्षिणी पंचायत का निरीक्षण किया गया।
सवर्प्रथम जिलाधिकारी द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बलहा का निरीक्षण किया गया, जहाँ विद्यालय के सभी कमरों में वर्ग कक्ष का संचालन किया जा रहा था।
जिलाधिकारी द्वारा सभी वर्ग में घूम-घूम कर छात्रों से वार्ता की एवं कुछ छात्रों से पठन-पाठन के बारे में पूछ-ताछ भी किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित पाए गए, विद्यालय में मध्याह्न भोजन भी चल रहा था, निरीक्षण के क्रम में मध्याह्न भोजन का खाना बना हुआ पाया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक/शिक्षकों को विद्यार्थी के पठन-पाठन में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।
तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा वार्ड नम्बर – 10 नल-जल एवं 12 में नल-जल एवं जल मीनार का निरीक्षण किया गया, जहाँ नल-जल योजना से जलापूर्ति की जा रही थी।
मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने बताया कि नल-जल योजना से जलापूर्ति की जा रही है, वे सभी काफी खुश हैं।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मनरेगा योजना के साथ-साथ अन्य सभी योजनाओं का निरीक्षण व जांच की गयी।