डॉ ईनु की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
विद्यापति सेवा संस्थान की आजीवन सदस्या एवं समाज सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहने वाली डॉ ईनु कुमारी
की चौथी पुण्यतिथि मंगलवार को विद्यापति सेवा संस्थान कार्यालय परिसर में मनाई गई। विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से फिजिकल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए डॉ ईनु की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए उनकी पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर सरीखे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाने की बात कही। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए एमएलएसएम काॅलेज के प्रधानाचार्य डॉ विद्यानाथ झा ने कहा कि मृत्यु लोक में यूं तो सभी मरने के लिए ही आते हैं। लेकिन बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने देश व समाज के लिए बहुत कुछ छोड़ कर जाते हैं वह अमर हो जाते हैं। ईनु ने अपनी प्रतिभा से अल्प जीवन में इसे साबित कर दिखाया।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ रामसुभग चौधरी ने कहा कि इस युवा मैथिलानी ने बहुत कम समय के जीवन काल में जो उपलब्धि पायी वो सब नहीं पा सकते है। एमएलएसएम कॉलेज के बर्सर डॉ अवधेश ने कहा कि मैथिली-मिथिला आंदोलन के स्तंभ बैद्यनाथ चौधरी बैजू कि पुत्री ईनु में पिता की आत्मा बसती थी। अनेक अवसरों पर उसने इसे साबित कर दिखाया। जयनारायण साह ने उन्हें मां जैसी सहनशील एवं पिता जैसा ऊर्जावान चिकित्सक बताया।
एमएमटीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. उदय कांत मिश्र ने ईनू को आधुनिक समाज के युवाओं के लिए आईना बताते हुए विभिन्न क्षेत्रों में उन्हें मेधावी करार दिया। कार्इयक्रम में विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने लाॅक डाउन के बाद डाॅ ईनु की स्मृति में एक ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षण संस्थान की आधारशिला रखे जाने की बात कही।
इस अवसर पर वरिष्ठ कवि मणिकांत झा, प्रो जीव कांत मिश्र, प्रवीण कुमार झा, , डॉ परमानन्द झा, विनोद कुमार झा, डॉ हरेकृष्ण झा, डॉ राजकिशोर झा, प्रो चन्द्रशेखर झा बूढा भाई, हरिकिशोर चौधरी, चौधरी फूल कुमार चौधरी, आशीष चौधरी, चंदन सिंह, आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
दरभंगा news 24 live
एडिटर अजित कुमार सिंह