दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में रक्तदान शिविर का आयोजन
दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) के एनएसएस (NSS DCE) और रेड रिबन क्लब (Red Ribbon Club) ने लायंस क्लब ऑफ दरभंगा के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह शिविर सामाजिक जिम्मेदारी और मानवता की सेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसमें कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।इस अवसर पर कई वरिष्ठ फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें डीन एकेडमिक्स प्रो. चंदन कुमार, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. शशि भूषण, एनएसएस कोऑर्डिनेटर मोहम्मद जावेद अख्तर और रेड रिबन क्लब के कोऑर्डिनेटर श्री रवि रंजन प्रमुख थे। इन सभी ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई और स्वयं रक्तदान कर दूसरों को प्रेरित किया।शिविर में लगभग 100 लोगों ने रक्तदान किया। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी इस पहल का समर्थन किया।कॉलेज के प्राचार्य Prof (Dr.) Sandeep Tiwari ने इस अवसर पर कहा, “रक्तदान न केवल जीवन बचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है, बल्कि यह समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देता है।”
लायंस क्लब दरभंगा के सचिव अमरनाथ सिंह ने सभी रक्तदाताओं और आयोजकों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाते हैं।
इस शिविर ने न केवल जरूरतमंदों के लिए रक्त संग्रह करने में मदद की, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का भी कार्य किया। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने का संकल्प लिया।