पुलवामा हमले में हुए शहीदों को देश सदा याद रखेगी _डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह

पुलवामा हमले की पहली बरसी पर कुंवर सिंह महाविद्यालय लहरियासराय दरभंगा परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह इकाई द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ मो. रहमतुल्लाह ने की।
पुलवामा हमले की पहली बरसी के मौके पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने शहीद हुए बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जिन्होंने राष्ट्र की सेवा और रक्षा के लिए अपने जीवन समर्पित कर दिए भारत उनका कुर्बानी कभी नहीं भूलेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्प लेने की अपील की।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर हाईवे पर आतंकी हमले के शहीद होने वाले 40 सीआरपीएफ के जवानों को नमन करता हूं ।देश हमारे वीर जवानों को शहादत को सदैव स्मरण रखेगा। हम सभी एकजुट होकर आतंकवाद को मूल से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ मंजू सिंह, डॉक्टर खालीद सज्जाद, डॉक्टर मनसा सुल्तानिया, डॉ पी सी साह, डॉ रामौतार प्रसाद, डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉक्टर प्राची मरवाहा, डॉक्टर राजेश कुमार सिंह, डॉ गुंजन कुमारी, डॉ अभिन्न श्रीवास्तव, डॉक्टर रामप्रीत दास, हर्षवर्धन सिंह, विनोद कुमार सिंह, विभा करण सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गोपाल कुमार, प्रदी क कुमार पायल कुमारी ,संस्कृति साक्षी कुमारी, आदि ने अश्रुपूरित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने पुलवामा के शहीद अमर रहे और भारत माता की जय की नारा लगाते हुए रैली निकाली।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal