दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित छात्र संघ के तत्वाधान में

पिछले वर्ष श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाबलों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों द्वारा आत्मघाती हमला किया गया था। जिसमें हमारे 40 भारतीय वीर jwan शहीद हो गए थे जिनके याद में आज सीएम महाविद्यालय में सी एम कॉलेज प्रभारी के नेतृत्व में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि का कार्यक्रम किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संकायाध्यक्ष विश्ववनाथ सर ने किया मौके पर उपस्थित के नगर अध्यक्ष। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारे महाविद्यालय में शहीदों को याद कर हम सभी तन मन धन से ही नहीं बल्कि सर्वस्व समर्पण की भावना जागृत छात्रों में भी जगाने का काम करेंगे और मुझे पूरा विश्वास है कि हम सभी उपस्थित छात्र देश के लिए सर्वस्व निछावर करने को हमेशा तैयार रहेंगे वही प्रोफेसर। समाज के। संघ का अध्यक्ष विश्वनाथ सर ने कहा कि। हम क्या पुष्प की भी अभिलाषा यही है कि मुझे तोड़ लेना वनवारी उस पथ पर देना तुम फेंक जिस पथ पर जावे वीर अनेक इसी महाविद्यालय के एक छात्र देश के लिए 2002 में शहीद हुए थे। और यहां के छात्र पूर्व में भी देश के लिए सर्वस्व समर्पण करते आए हैं। मौके पर। श्रीकांत कुमार कौशल कुमार ,नीतेश कुमार, सूरज कुमार, ठाकुर,शशि कुमार सोनी,संजय कुमार, अंकित त्रिवेदीएवं गौतम कुमार,ने भी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते है, करते रहेंगे और देश के लिए बलिदान होने हमेशा हमलोग तैयार है साथ ही कहा कि
शहीदों के मजारों पर, लगेंगे हर बरस मेले ,
वतन पर मरने वालों का ,बाकी यही निशां होगा। हम सभी। अपने देश के। सैनिकों का सम्मान करते हैं करते रहेंगे। और? भारत मां के लिए सर्वस्व निछावर करने को सर्वोच्च। समर्पित करने को हम सभी। तन समर्पित मन समर्पित और यह जीवन समर्पित की भावना से। तैयार हैं।इस मौक़े पर राहुल चौधरी, कौशल झा,निखिल झा,सूरज कुमार ठाकुर,संदीप साथ सेकड़ो छात्रो ने पुष्पांजलि अर्पित किया।