डॉ पुनीता ने कोरोना-बचाव हेतु पीएम केयर्स खाता में दिया 1लाख रु.
लोगों ने प्रसन्नाता व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की
स्थानीय
![](http://darbhanganews24.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200429-WA0100-300x300.jpg)
सी एम कॉलेज, दरभंगा के समाजशास्त्र के प्राध्यापक डा पी के चौधरी तथा प्लस टू राम जुलुम उच्च विद्यालय,बनवारी,केवटी की सहायक शिक्षिका डा पुनीता मिश्रा दम्पत्ति ने करोना महामारी से बचाव हेतु पी एम केयर्स खाता में स्वेच्छा से 1,00,000 रुपये दान दिये। इस अवसर पर डा पुनीता ने कहा कि राष्ट्रीय विपदा के रूप में आयी इस कोरोना महामारी से पूरा देश संघर्षरत है। हमारे दूरदर्शी एवं सक्षम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकारें इसके लिए बेहतर कार्य कर रही हैं।इस कार्य में हमारे सभी कर्मवीर कोरोना योद्धाओं के रूप में पुलिसकर्मी,स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी तथा मीडियाकर्मी आदि ने अपनी जान की बाजी लगाकर हम लोगों को दैनिकजरूरत, सुरक्षा, जागरूकता तथा इलाज मुहैया करा रहे हैं जो काबिलेतारीफ है। इस व्यापक कार्य हेतु राष्ट्र को अत्यधिक रुपए की जरूरत पड़ रही है।इस स्थिति को देखते हुए हम लोगों ने अपनी ओर से स्वेच्छा से एक लाख रुपए का सहयोग देकर, इस लड़ाई में अपनी सहभागिता प्रदान कर गर्व महसूस कर रहे हैं।
डा पी के चौधरी ने कहा कि हम लॉकडाउन का पूरी तरह पालन कर सरकार तथा प्रशासन को मानसिक सहयोग देकर राष्ट्रसेवा कर सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री न केवल चिंतित हैं, बल्कि इस दिशा में हर संभव कदम उठा रहे हैं और सभी लोगों से सहयोग भी ले रहे हैं।
उक्त परिवार के इस बड़े सहयोग हेतु प्रो शैलेंद्र कुमार चौधरी,डा मुश्ताक अहमद,प्रो विश्वनाथ झा,डा आर एन चौरसिया,डा रुद्रकांत अमर, राणा दिव्यांक चौधरी,प्रो अभिलाषा कुमारी,देवाशीष मिश्र,डा नरेंद्र झा,प्रदीप कुमार चौधरी,अमरनाथ चौधरी,हरेंद्र कुमार झा,प्रो संजीव चौधरी,प्रो मयंक श्रीवास्तव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके इस दानवीरता तथा प्रेरक कार्य हेतु प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी सराहना की।