दरभंगा/बहेड़ी चर्चित बहेड़ी थाना काण्ड संख्या 07/19 एवं 152/19 के मुख्य आरोपी मंगल यादव अपनी हरकतों से नहीं आ रहे बाज। बीते रात 28/04/2020 को 8:30बजे पुनः कुछ दंबगो के साथ हथियार के बल पर संजय साहु के निजी जमीन को कब्जा करना चाह रहे थे

। जिसकी सूचना बहेड़ी थाना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच कर।तत्काल उसे रोका गया।संजय साहु ने बहेड़ी थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर पुनः उचित करवाय की मांग की है।कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया ही है मंगल यादव और फिर से इस तरह का हरकत जारी है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal