एमएसयू के द्वारा छात्र हित को लेकर शुरू किया गया भूख हड़ताल आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

एमएसयू के द्वारा छात्र हित को लेकर शुरू किया गया भूख हड़ताल आंदोलन दूसरे दिन भी जारी —

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा सोमवार से छात्र हित की मांग को लेकर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा इस बिच विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कई राउंड वार्ता होने के बाबूजद वार्ता सफल नहीं हुआ भूख हड़ताल पर बैठे एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रवक्ता नीरज भारद्वाज कोषाध्यक्ष नारायण मिश्रा एमएलएसएम कॉलेज अध्यक्ष अमन पाण्डेय डीएनवाई कॉलेज अध्यक्ष आर्यन कुमार पिछले 48 घंटा से भूख हड़ताल पऱ बैठे हुए हैं जिसमे अमन पाण्डेय औऱ नारायण मिश्रा का हालत गंभीर हो गया हैं जिसे अस्पताल में भर्ती करने की बात कही गयी लेकिन अनसनकारी मानने को तैयार नहीं हुए मौके पर उपस्थित एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना बेनीपुर से जिला परिषद सदस्य सागर नवदिया पूर्व प्रवक्ता विद्या भूषण राय अमित मिश्रा आदित्य मंडल अमन कुमार ऋतू राज रामसकल यादव गुलाफाम रेहमानी सुमित कुमार ने कहा की 12 सूत्रीय मांग समेत हमलोगो का मांग हैं की पार्ट 3 परीक्षा का तिथि आगे बढ़ाया जाए प्रमोटेड छात्रों को 12 नंबर देकर पास किया जाए जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सहमति दिखाते हुए पार्ट 3 परीक्षा का तिथि 2 मई से करने का निर्णय लिया गया प्रमोटेड छात्रों को 5 नंबर तक ग्रेस देकर पास करने का निर्णय लिया गया लेकिन हमारी मांग हैं की 12 नंबर ग्रेस देकर पास किया जाए इसके अलावा 12 सूत्रीय हमारी मांग हैं की सत्र 23-24 छात्र संघ चुनाव का घोषणा तत्काल किया जाए जिसे विश्वविद्यालय जून के बाद चुनाव करवा लेने की बात कही हैं !स्नातक से पीजी तक का सत्र नियमित किया जाए 30 जून तक रिजल्ट घोषित हो जिस पर विश्वविद्यालय ने सहमति दिखाया हैं !स्नातक से पीजी तक एससी एसटी वर्ग औऱ छात्राओं को दिया गया मुफ्त शिक्षा प्रत्येक कॉलेज में लागू किया जाये जिसे इस सत्र से लागू करने का बात कहा गया हैं ! केएस कॉलेज में पीजी का पढ़ाई चालु हो जिसकी प्रक्रिया पूरा किया जा रहा है !प्रत्येक रिजल्ट में हो रही लगातार छात्रों के समस्या को देखते हुए डाटा सेंटर का निबंध समाप्त किया जाए जिसके लिए कुलपति औऱ कुलसचिव से वार्ता किया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है ! बंद हो चुके डिस्टेंस औऱ लॉ का पढ़ाई फिर से चालु हो इसके लिए राज भवन को पत्रचार किया जा रहा हैं ! कन्या उत्थान योजना में हो रहे छात्राओं की समस्या तत्काल निदान हो जिसके लिए राज भवन को पत्रचार किया जा रहा हैं ! विश्वविद्यालय के चारो तरफ साइन बोर्ड लगाया जाए जिसपर सप्ताह भर के अंदर लगाने की बात कहा गया हैं !छात्रों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी कर समस्या का समाधान किया जाए जिसके लिए नंबर जारी किया जा रहा हैं !विश्वविद्यालय में पूछताछ केंद्र का निर्माण तत्काल हो जिसपर काम किया जा रहा है ! कॉलेज में रिक्त सीटों पर प्रोफेसर की बहाली औऱ वर्ग नियमित हेतु विश्वविद्यालय प्रयास करें जिसपर काम किया जा रहा है ! विश्वविद्यालय में छात्रों को बैठने के लिए कॉमन रूम औऱ शुद्ध पेय जल का व्यस्था किया जाए जिसके लिए काम किया जा रहा हैं एमएसयू के सदस्यों ने कहा जब तक हमारी सभी मांग पूरा नहीं होगा यह आंदोलन जारी रखेंगे मौके पर संगठन के अंकित पाण्डेय विकाश मैथिल अवधेश साह अतुल कुमार अमर कुमार महिमा भारद्वाज अनिष्का भारद्वाज शाक्षी भारद्वाज अनीश चौधरी विभूति झा अमन मनीष पाण्डेय उदय नारायण झा समेत कई छात्र उपस्थित रहे

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …