दरभंगा » तीन मार्च तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान आरंभ दो महीने के शानवी प्रकाश को खुराक पिला डीएम ने की शुरूआत

अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

तीन मार्च तक चलने वाला पल्स पोलियो अभियान आरंभ

दो महीने के शानवी प्रकाश को खुराक पिला डीएम ने की शुरूआत

6.4 लाख बच्चों को खुराक देने का लक्ष्य

दरभंगा. आगामी तीन मार्च तक चलने वाले राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण के टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत हो गयी. रविवार को इसका शुभारंभ जिलाधिकारी राजीव रोशन ने पंडासराय के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या-32 पर रवि प्रकाश के दो माह का शिशु शानवी प्रकाश को पोलियो टीका की खुराक पिला किया. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि यह अभियान आगामी चार तक चलाया जायेगा. पांच को छूटे हुये बच्चों को खुराक दी जायेगी. कहा कि इस अभियान के तहत 6.40 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का है लक्ष्य रखा गया है. अभियान के सफल कार्यान्वयन को लेकर माइक्रो प्लान बनाया गया है. इसके तहत करीब दो हजार टीम बनायी गयी है. डीआइओ डॉ एके मिश्रा ने बताया कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जो किसी व्यक्ति के शरीर को लकवाग्रस्त कर देता है. चूंकि छोटे बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बहुत कम होती है. इसलिए उसे इस बीमारी से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा होता है. इसे होने से पहले ही खत्म कर देने के लिए पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी. उन्होंने जिले के सभी परिजनों से अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए उन्हें पोलियो की दवा पिलाकर अभियान को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग की पूरी तरह सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर आइसीडीएस की डीपीओ डॉ रश्मि वर्मा, यूनिसेफ के डॉ शशिकांत सिंह व डॉ ओंकार, स्वास्थ्य के डीपीरओ डॉ विशाल कुमार सहित संबंधित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

टीकाकरण को ले किया सर्वे
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देश से पोलियो अभियान के साथ- साथ टीकाकरण को ले सर्वे किया जायेगा. बताया कि घर- घर जाने वाली आंगनवाड़ी सेविका व आशा को टीकाकरण के लिये सर्वे कार्य करने को कहा गया है. कहा कि निर्देशानुसार से दोनों अभियान साथ- साथ चलाया जायेगा, ताकि छूटे हुये 15 से 17 साल के किशोरों को भी टीकाकृत किया जा सके. बताया कि प्रत्येक दल में एक आशा और एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. जो घर- घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलएंगी, दवा पिलाने के बाद बच्चों के और उनके माता -पिता का नाम, गृह संख्या आदि फार्म में भर कर अपने केंद्र में जमा करवायेगी.

कोविड संक्रमण से बचाव का रखा जाएगा ध्यान :
डीआइओ ने कहा कि पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान कोविड संक्रमण से बचाव का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कर्मियों द्वारा दवा पिलाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह से मास्क व ग्लव्स का उपयोग करने के लिए निर्देशित किया गया है.

Check Also

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 प्रथम चक्र का किया गया शुभारंभ

🔊 Listen to this सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 प्रथम चक्र का किया गया शुभारंभ   …