पैक्स निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना के लिए आदेश किया जारी 

 

पैक्स निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना के लिए आदेश किया जारी

 

दरभंगा,  जिला निर्वाचन पदाधिकारी(स. स)-सह-जिला पदाधिकारी दरभंगा  राजीव रौशन द्वारा पैक्स निर्वाचन 2024 के अवसर पर बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा बिहार राज्य की सहकारी समितियों के निर्वाचन हेतु मतगणना कार्य स्वच्छ , निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न को लेकर मतगणना आदेश जारी ।

दरभंगा जिला अंतर्गत सभी 18 प्रखंडों के 173 पैक्सों का निर्वाचन को लेकर मतदान एवं मतगणना की तिथि जारी किया गया है।

प्रथम चरण में 26 नवम्बर को बेनीपुर, हायाघाट, गौड़ाबौराम प्रखंड हेतु मतदान एवं 27 नवम्बर को उक्त प्रखंड में मतगणना निर्धारित किया गया है।

बेनीपुर प्रखंड के लिए मतगणना स्थल कर्पूरी सभा भवन बेनीपुर, हायाघाट प्रखंड के लिए ट्राईसेम भवन प्रखंड मुख्यालय हायाघाट,गौड़ाबौराम के लिए प्लस टू ओंकार उच्च विद्यालय सुपौल बाजार में बनाया गया है।

 

द्वितीय चरण में 27 नवम्बर को कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, सिंहवाड़ा, अलीनगर प्रखंड हेतु मतदान एवं 28 नवम्बर को मतगणना निर्धारित किया गया है। कुशेश्वरस्थान प्रखंड के लिए मतगणना स्थल ई-किसान भवन भूतल कक्ष कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के लिए प्रखंड सभागार भवन धौबालिया कुशेश्वरस्थान पूर्वी, सिंहवाड़ा प्रखंड के लिए मनरेगा भवन सिंहवाड़ा एवं अलीनगर प्रखंड के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय अलीनगर में बनाया गया है।

 

तृतीय चरण में 29 नवम्बर को जाले, तारडीह, किरतपुर, सदर दरभंगा प्रखंड हेतु मतदान एवं 30 नवम्बर को जाले, तारडीह प्रखंड में, 29 नवंबर को किरतपुर प्रखंड में तथा 30 नवंबर को सदर दरभंगा प्रखंड में मतगणना निर्धारित है।

जाले प्रखंड के लिए मतगणना स्थल ई-किसान भवन जाले, तारडीह प्रखंड के लिए ई किसान भवन तारडीह, किरतपुर प्रखंड के लिए प्रखंड कार्यालय किरतपुर,दरभंगा सदर प्रखंड के लिए प्रशिक्षण भवन सदर दरभंगा में बनाया गया है।

 

चतुर्थ चरण में 01 दिसम्बर को केवटी, मनीगाछी, घनश्यामपुर बहादुरपुर हेतु मतदान एवं 02 दिसंबर को मतगणना निर्धारित किया गया है। साथ ही केवटी प्रखंड के लिए मतगणना स्थल प्रखंड निर्वाचन कार्यालय केवटी, मनीगाछी प्रखंड के लिए प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र मनीगाछी के प्रखंड कार्यालय निचला तल पूर्वी भाग, घनश्यामपुर प्रखंड के लिए पुराना प्रखंड भवन घनश्यामपुर,बहादुरपुर प्रखंड के लिए ट्राईसेम भवन प्रखंड परिसर बहादुरपुर बनाया गया है।

 

पंचम चरण में 03 दिसंबर को बिरौल, हनुमाननगर, बहेड़ी प्रखंड हेतु मतदान एवं 4 दिसंबर 2024 को मतगणना निर्धारित है। साथ ही बिरौल प्रखंड के लिए प्लस टू उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रखंड मुख्यालय बिरौल ऊपरी तल हॉल में, हनुमान नगर प्रखंड के लिए बीआरसी प्रशिक्षण भवन हनुमाननगर एवं बहेड़ी प्रखंड के लिए मनरेगा सभा कक्ष बहेड़ी में मतगणना स्थल बनाया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतगणना केंद्र, मतगणना कक्ष एवं मतगणना पटल का निर्माण एवं मतगणना केंद्र पर आवश्यकतानुसार बैरिकेटिंग कार्य संबंधित प्रखंड के निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्गत निर्देश के अधीन कराएंगे।

मतगणना का कार्य बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा बिहार राज्य की सहकारी समितियों के निर्वाचन हेतु निर्गत मतगणना अनुदेश एवं इसके संबंध में विभाग द्वारा समय-समय पर निर्गत निर्देश के अधीन सुनिश्चित करना निर्वाचन पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी। पैक्स निर्वाचन हेतु नामित उप निर्वाचन पदाधिकारी इस कार्य में निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

संपूर्ण मतगणना कार्य की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जायेगी। मतगणना कार्य हेतु प्रत्येक मतगणना पटल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक एवं तीन मतगणना सहायक नियुक्त किये जायेंगे।

निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा मतगणना के तिथि,समय एवं स्थल की सूचना लिखित रूप में ससमय सभी अभ्यर्थियों को दी जायेगी एवं इसे अभिलेख के रूप में सुरक्षित रखा जायेगा।

यदि किसी अपरिहार्य कारण से पूर्व में निर्दिष्ट स्थान,तिथि एवं समय में परिवर्तन करना अनिवार्य हो तो ऐसे परिवर्तन की सूचना प्रत्येक अभ्यर्थी और उसके निर्वाचन अभिकर्ता को लिखित रूप में दी जायेगी। मतगणना कार्य अनिवार्य रूप से विर्निदिष्ट समय पर प्रारंभ कर दी जानी चाहिए।

मतों की गणना यथासंभव लगातार जारी रहेगा। यदि किसी कारणवश मतगणना स्थगित करनी पड़े तो उस स्थिति में मतपत्र एवं अन्य कागजात सीलबन्द कर सुरक्षित रखे जायेंगे और इस परिस्थिति में अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता / गणन अभिकर्ता अगर चाहे तो अपनी सील लगा सकते हैं।

मतगणना कक्ष/पटल का निर्माण बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा बिहार राज्य की सहकारी समितियों के निर्वाचन हेतु निर्गत मतगणना अनुदेश में वर्णित प्रावधानों के अनुरूप किया जायेगा।

मतगणना केन्द्र पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बनाये गये मतगणना केन्द्र पर संयुक्त रूप से दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।

मतगणना कार्य त्रुटिरहित,पारदर्शी एवं निर्विवाद संपन्न कराने हेतु जिला स्तर से भी पदाधिकारीयों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

सभी निर्वाचन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी पैक्स निर्वाचन तथा मतगणना के संबंध में बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्गत आदेश के अधीन मतगणना कार्य संपन्न कराएंगे।

 

 

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …