Breaking News

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 प्रथम चक्र का किया गया शुभारंभ

सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 प्रथम चक्र का किया गया शुभारंभ

 

दरभंगा,  सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 प्रथम चक्र की शुरुआत जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र द्वारा नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर एवं टीकाकरण कार्ड देकर एमसीएच (राज कैम्पस) शहरी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत से बच्चें एवं गर्भवती महिला नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए हैं, वे इस कार्यक्रम के तहत अवश्य अपना टीकाकरण करावें। इसके साथ ही उन्होंने सभी जन प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को सच्चे मन से टीकाकरण को बढ़ाने में अपना सहयोग देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम बृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है ताकि बच्चे को बारह जानलेवा बीमारी से एवं गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व एवं पश्चात जाँच कर उनका जिंदगी बचाया जाए।

डीआईओ डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत जिला के सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्रो में कुल 1254 सत्र स्थलों पर जन्म से पांच साल तक के 14510 बच्चें एवं कुल 2440 गर्भवती और 3861 एमआर का टीकाकरण देने का लक्ष्य निर्धारित है।

उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम 27 नवंबर से 02 दिसम्बर तक चलाया जाएगा।

उन्होंने बताया की अभियान के सफलता हेतु सभी सत्र स्थलों के पोषण क्षेत्र में घर-घर घूमकर गर्भवती एवं बच्चों का सर्वे का कार्य करा लिया गया है। बताया कि सभी संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी एवं आँगनवाड़ी सेविका को प्रशिक्षण भी पूरा करा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के सहयोग से जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक कार्यदिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनसाधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु विस्तृत संचार योजना बनाया गया है, साथ ही विभिन्न प्रचार-प्रसार के माध्यमों से लोगो को जागरुक कराने का कार्यक्रम चलाया गया है।

उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से जिला स्तर तक लोगों को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार गतिविधि जारी है।

उक्त कार्यक्रम में उपस्थित सभी से अनुरोध किया गया कि इस अभियान को सफल बनाए तथा- बारह जानलेवा बीमारी यथा – पोलियो, टीबी, टेटनेस, न्यूमोनिया, खसरा, रूबैला, जापानी इंसेफेलाइटिस, डायरिया, काली खाँसी, गोलघोटू, हेपटाइटिस बी, मस्तिष्क ज्वर से बच्चों का जिंदगी बचाएं।

कार्यक्रम में यूनीसेफ के एस.एम.सी शहाबुद्दीन,अभिषेक कुमार वीसीसीएम पंकज कुमार झा, डब्ल्यू जे सी एफ के प्रतिनिधि विजय शंकर पाठक, एसएमओ डॉ अमित, एएनएम अन्य संबंधित पदाधिकारी, तथा बच्चे एवं गर्भवती माताओं आदि उपस्थित थे।

 

Check Also

उप निदेशक जन सम्पर्क दरभंगा ने किया ,जिला जन सम्पर्क कार्यालय मधुबनी का किया औचक निरीक्षण 

🔊 Listen to this   उप निदेशक जन सम्पर्क दरभंगा ने किया ,जिला जन सम्पर्क …