श्यामा मन्दिर में नवाह नामधुन महायज्ञ होगा ऐतिहासिक- अध्यक्ष
जिला प्रशासन, आयोजक एवं एनएसएस स्वयंसेवकों की सहायता से सारी व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद
कल प्रातः 8 बजे निकलेगी 500 से अधिक कन्याओं वाली कलश शोभा यात्रा- मधुबाला सिन्हा
आज नवाह संचालन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए माँ श्यामा मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ एस एम झा ने कहा कि इस बार श्याम मंदिर में नवाह नामधुन महायज्ञ ऐतिहासिक होगा। अध्यक्ष ने भंडारा में परोसे जाने वाली खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर भंडारा समितियों के सदस्यों द्वारा विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता बतायी। नवाह संचालन समिति के संयोजक प्रो जयशंकर झा ने सभी समितियों के उपस्थित सदस्यों को इस बार के नवाह नामधुन को अन्य वर्षों से और अधिक बेहतर रूप में संपादित किए जाने का आह्वान किया। साथ ही प्रो झा ने कहा कि कल 10:15 बजे में उद्घाटन के पश्चात् 11:14 बजे में अग्नि स्थापन किया जायेगा।नवाह संचालन समिति की सह- संयोजक सह कलश शोभा यात्रा प्रभारी पूर्व पार्षद मधुबाला सिन्हा ने बताया कि कलश शोभा यात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर आयकर चौराहा, लालबाग पोस्ट ऑफिस होते हुए सर्वप्रथम गणेश मन्दिर, दरभंगा टावर शिव मन्दिर, सेनापत शंकर महावीर मन्दिर, भगवानदास के हनुमान मन्दिर, मुफ्ती मोहल्ला राम जानकी, हनुमानगंज के नाग मन्दिर, मिर्जापुर राधा कृष्ण मन्दिर, मलेच्छ मर्दनी मन्दिर, गौशाला नवरत्न मंदिर होते हुए श्यामा मन्दिर वापस पहुंचेगी। कलश शोभा यात्रा में भाग लेने वाली 500 से अधिक कुमारी कन्याओं को न्यास समिति की ओर से साड़ी व प्रसाद आदि दी जायेगी। संयोजक प्रो जयशंकर झा द्वारा डॉ आर एन चौरसिया को नवाह का मीडिया प्रभारी बनाए जाने के प्रस्ताव पर अध्यक्ष, प्रभारी सह-सचिव सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने सहर्ष सहमति प्रदान की। नवाहके सफल संचालन के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय तथा कामेश्वर सिंह दरभंगा यूनिवर्सिटी से 25- 25 स्वयंसेवक सहयोग करेंगे, जिनके लिए आयोजक द्वारा परिचय पत्र तथा प्रमाण पत्र आदि की व्यवस्था की जाएगी। पूर्व नवाह संयोजक डॉ रमेश झा, डॉ मित्रनाथ झा, डॉ अशोक सिंह, सुशील कनोडिया, राजीव मधुकर,भूपेंद्र सिंह गुड्डू, सिद्धूमल बजाज, सुनील शर्मा, विनोदानंद झा, एम एन पाठक, अशोक नायक, अशोक श्रीवास्तव, असीम शंभु, दिनेश बजाज, डॉ विनय कुमार मिश्र, डॉ महानंद ठाकुर, श्यामा किशोर राम, सचिन राम, मंटू यादव, डॉ राजेश्वर पासवान, विजय राम, देवेंद्र महतो, डॉ अंजू अग्रवाल, डॉ सुधीर कुमार झा, शशि नीलू, जय प्रकाश झा, राकेश झा, उज्ज्वल कुमार, बालेंदु झा, सुरेंद्र महतो आदि नवाह संचालन के संबंध में विभिन्न प्रकार के सुझाव दिए।