Breaking News

 सभी चयनित ३२४ मोतियाबिंद मरीजों का हुआ नि:शुल्क सफल आपरेशन – मनोज कुमार

 

सभी चयनित ३२४ मोतियाबिंद मरीजों का हुआ नि:शुल्क सफल आपरेशन – मनोज कुमार

 

मरीजों ने युग युग जियो बेटा,, तोहर रोजगार बढ़े,, परिवार बढ़े जैसे आशीर्वाद से रोटरी सम्राट को नवाजा

रोटरी के मूलमंत्र सेवा ही धर्म है को आत्मसात करते हुए अध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में रोटरी पटना सिटी सम्राट द्वारा कुल ३२४ मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का लेंस लगाकर आपरेशन शिविर में किया गया। पूर्व चयनित मरीजों का आज अंतिम जत्था को डॉक्टर अभिषेक गोलवारा और उनकी मेडिकल टीम ने दवा , काला चश्मा और हिदायतें देकर विदा किया। अध्यक्ष मनोज कुमार ने प्रेस मीडिया को जानकारी दी है कि –  आज उद्घाटन समारोह से चयनित कुल तीन सौ चौबीस मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन रोटरी सम्राट के सौजन्य से पूरा कराया गया है। अगले वर्ष हमारे शिविर का 25 वा वर्ष होगा। इस वर्ष हम पांच सौ मरीजों के आंकड़ा को पार करने का प्रयास करेंगे।”

मरीजों की सेवा में आज सुबह क्लब डाक्टर अभिषेक गोलवारा, क्लब अध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व क्लब अध्यक्ष सुनील केशरी, सरज कपूर, जय प्रकाश जायसवाल के साथ साथ आरपी मेमोरियल गोलवारा अस्पताल की मेडिकल टीम मुस्तैद दिखी।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …