सी.एस. ने नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाकर किया जिला स्तर पर प्लस पोलियो अभियान कार्यक्रम का उदघाटन

 

सी.एस. ने नवजात शिशु को पोलियो खुराक पिलाकर किया जिला स्तर पर प्लस पोलियो अभियान कार्यक्रम का उदघाटन

 

दरभंगा,  पल्स पोलियो अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सदर में एक नवजात बच्चे को पोलियो खुराक पिलाकर किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान 10 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक चलाया जाएगा और इसके बाद एक दिन छूटे बच्चों को खुराक के लिए दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस दौरान एक भी बच्चा खुराक से वंचित न रहे। इसका पूरा ध्यान रखना है।

उन्होंने लोगों से जन्म से पाँच वर्ष तक सभी बच्चों को पोलियो खुराक अवश्य पिलाने का अनुरोध किया। कहा कि कोई भी बच्चा पोलियो के खुराक से वंचित नही रहे।

इसके साथ ही उन्होंने सभी जन प्रतिनिधि एवं अभिभावक से अपना सहयोग देने की अपील की। पल्स पोलियो अभियान पाँच दिनो तक चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि सभी हाट बाजार, खाना बदोस और ईट भट्ठा पर दो बार अवश्य भ्रमण कर सुनिश्चित करना है कि कोई बच्चा छूटे नहीं।

उन्होंने पदाधिकारियों से जन-साधारण में अभियान के प्रति जागरूक करने हेतु  प्रचार-प्रसार कर लोगो को जागरुक करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित डी.आई.ओ डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया की  पल्स पोलियो चक्र के तहत जिला के सभी प्रखण्डों एवं शहरी क्षेत्रो में कुल 1,742 टीम  घर-घर,174 ट्रांजिट टीम, 58 मोबाइल टीम और 646 सुपरवाइजर का प्रशिक्षण किया गया है। 135 सब डिपो बनाया गया है, जहाँ से टीका कर्मी वैक्सीन व आइस पैक उठाव और वापस करेंगे।

घर जाकर जन्म से पाँच साल तक के 6 लाख 83 हजार बच्चों को पोलियो खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी के द्वारा सघन अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का कार्य कराया जाएगा।

इसके साथ ही प्रत्येक कार्य दिवस को संध्याकालीन बैठक कर कार्य प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

इस कार्यक्रम में डॉ. जय प्रकाश महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमाशंकर, डॉ रघुनाथ प्रसाद, यूनीसेफ के एसएमसी ओंकार चन्द एवं शहाबुद्दीन, वीसीसीएम पंकज कुमार झा, चाई प्रतिनिधि विजय शंकर पाठक, एसएमओ डॉ.अमित, बीसीएम नीतेश, बीएमसी प्रवीन एवं रेनू, एएनमएम, आशा अन्य संबंधित पदाधिकारी, बच्चे एवं आदि उपस्थित थे।

 

Check Also

स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन 

🔊 Listen to this स्टडी किट वितरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन   दरभंगा,   श्रम …