दरभंगा करोड़ों की लागत से बना पंचायत सरकार भवन के परीसर में बाँधते है। लोग माल मवेशी
पंचायत सरकार भवन पंचायत के लोगों के लिए नहीं बना यह भवन माल मवेशी एवं किसान के अनाज सुखाने के लिए बना।
दरभंगा सदर प्रखंड के बलहा पंचायत में पंचायत भवन बलहा में ग्रामीण के सुविधा के लिए बना ताकि पंचायत की जनता को अपने पंचायत को छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़े। लेकिन पंचायत सरकार भवन बलहा में 12 बजे दिन तक ताला लटकता रहा। एक भी कर्मचारी का अता-पता नहीं पंचायत भवन बलहा परिसर में बरामदे पर ही किसान अपना तोड़ी रखकर धूप में सुखाते है। और परिसर में ही माल मवेशी बांधकर एवं चिपरी ठोकते रहते हैं। जब सदर प्रखंड प्रमुख से बात कि तो उन्होंने कहा यह भवन लोगों की समस्या के लिए बना ताकि पंचायत से बाहर लोग न जाए। लेकिन इस तरह का माल मवेशी परिसर में बांधने की सुचना मिली है। इस पर कार्रवाई की जाएगी पंचायत भवन 10:00 बजे खोलना था. लेकिन किस कारण से नहीं खुल रहा है इसकी जांच पड़ताल जरूर होगी।