रालोमो सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा का सातवां चरण की बिहार यात्रा 5 दिसंबर से
पटना
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा सातवें चरण की बिहार यात्रा 5 दिसंबर से पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) से शुरू करेंगे। 5 दिसंबर को पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) में पार्टी इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगे, 6 दिसंबर को प० चंपारण (बेतिया), 7 दिसंबर को गोपालगंज और 8 दिसंबर को सिवान में जिला इकाई के द्वारा निर्धारित जनसभा को संबोधित करेंगे। तत्पश्चात पटना वापसी करेंगे. इस आशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता ई० हेमन्त कुमार ने देते हुए बतलाया कि उक्त सभी जिलों में पार्टी के पदाधिकारियों, नेताओ के साथ-साथ आमजनों से भी मुलाकात करेंगे।
उपेन्द्र कुशवाहा के साथ बिहार यात्रा के दौरान प्रभारी प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी एवं पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश के सभी पदाधिकारी साथ रहेंगे।