दरभंगा बिहार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा एस एफ डी इकाई द्वारा सोमवार को टावर चौक भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर महान स्वतंत्रता सेनानी। अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट

दरभंगा बिहार व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा एस एफ डी इकाई द्वारा सोमवार को टावर चौक भगत सिंह चौक स्थित शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई ।जिला एस एफ डी प्रमुख श्रीकान्त कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया।*
*इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला एस एफ डी प्रमुख श्रीकान्त कुमार ने कहा कि भगत सिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 ई. को पंजाब (पाकिस्तान) के लायलपुर में हुआ था। भगत सिंह भारत के अग्रिम क्रांतिकारी थे भगत सिंह देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी रास्ता अपनाकर अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। उम्र के जिस पड़ाव में आज के युवा स्नातक में विषय को लेकर चिंतित रहते है, भगत सिंह ने उस उम्र में देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी को गले लगा लिया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रमुख विमलेश कुमार ने कहा कि आज के युवाओं को भगत सिंह से प्रेरणा लेने की जरूरत है। मात्र 23 वर्ष की अल्पायु में देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले भारत माँ के सपूत भगत सिंह को युगों-युगों तक याद रखा जाएगा।*

*प्रदेश सह छात्रा प्रमुख पूजा कश्यप और ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के महासचिव प्रति कुमारी ने कहा कि आज भी हर क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य या साइंस जगत में ऐसे क्रांतिकारी जन्म लेते हैं जो भारत की सेवा के लिए समर्पित रहते हैं। आज भारत को जरूरत है ऐसे देश भक्तो की जो पर्यावरण प्रदूषण के खिलाफ लड़ सके। देश को स्वच्छ रखने में सहयोग कर सकें प्लास्टिक मुक्त भारत का सपना साकार कर सकें।*

*इस अवसर पर विश्वविद्यालय विभाग संयोजक पिंटू भंडारी , संयोजक मणिकांत ठाकुर और नगर मंत्री ब्रिज मोहन सिंह ,पूर्व जिला SFD प्रमुख सुमित सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान जिला संयोजक मणिकांत ठाकुर,सह नगर मंत्री शुभम झा, सुमित सिंह, पूर्व जिला संयोजक सूरज मिश्रा ,लॉ कॉलेज के अध्यक्ष कुणाल कुमार, तहसील मीडिया प्रमुख धीरज गुप्ता, मोनू कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।*

Check Also

गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन। 

🔊 Listen to this गंगा नदीतंत्र नदी पुर्नस्थापन (रिवर रँचिंग कार्यकम) का हुआ आयोजन।   …