दरभंगा में सी एम कॉलेज भारत छोड़ो आंदोलन का रहा था मुख्य केंद्र- प्रो विश्वनाथ
युवा सोशल मीडिया का उपयोग मतदाता जागरूकता हेतु करें- आलोक राज
राष्ट्र के भविष्य और शान युवा के सहयोग से भारी मतदान संभव- अम्रपाली
कोरोना की चुनौती स्वीकारते हुए युवाओं की सकारात्मकता से होगा अधिक मतदान- मणिकान्त
बिहार प्रांत के वैशाली का लिच्छवी गणराज है लोकतंत्र की जननी- डा चौरसिया
स्वतंत्रता के इतने दिनों बाद भी लोगों को मतदान के लिए जागरूकता लाना पर रहा है,यह हमारे लिए बड़ी गंभीर की बात है।भारत छोड़ो आंदोलन तथा स्वतंत्रता संग्राम का सी एम कॉलेज मुख्य केन्द्र रहा था। यहां से अनेक छात्र एवं शिक्षकों ने स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाया। हमें अधिक से अधिक मतदान कर समाज में नई रोशनी लाने की जरूरत है। हम मतदान न करने वाले का सम्मान न कर तथा बिना लोभ,लालच, क्षेत्र,धर्म-जाति की परवाह किए बिना अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए।तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा।उक्त बातें सी एम कॉलेज,दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रो विश्वनाथ झा ने नेहरू युवा केंद्र,दरभंगा तथा एनएसएस एवं एनसीसी,सी एम कॉलेज, दरभंगा के तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा।
मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा के वरीय उप जिला समाहर्ता आलोक कुमार ने कहा कि युवा सोशल मीडिया का उपयोग मतदाता जागरूकता के लिए करें। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है,जिसमें हर व्यक्ति की भागीदारी आवश्यक है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए नेहरू युवा केंद्र,दरभंगा के जिला युवा समन्वयक रौशन कुमार ने कहा कि भारत में प्रथम चुनाव से ही हर जाति-धर्म के गरीब-अमीर तथा महिला-पुरुष सबों को मतदान का अधिकार दिया गया है।हर मतदाता देश के जिम्मेदार नागरिक होते हैं।अधिक मतदान के लिए चुनाव आयोग ने अनेक तरह के कार्यक्रम चला रहा है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में दरभंगा स्वीप के नोडल पदाधिकारी अलका आम्रपाली ने कहा कि लोकतंत्र में एक मत का भी काफी महत्व होता है।राष्ट्र के भविष्य युवा हमारी शान हैं, जिनके माध्यम से अधिक मतदान संभव है।इस बार हर बूथ पर कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाएगा।मुख्य वक्ता के रूप में दरभंगा स्वीप के आइकॉन मणिकांत झा ने कहा कि कोरोना की चुनौती को स्वीकार करते हुए युवाओं की सकारात्मकता से अधिक मतदान संभव है।उन्होंने छात्रों का आह्वान किया कि समाज में जागरूकता लाकर दरभंगा में प्रदेश का सर्वाधिक मतदान करवाएं।
विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डा आर एन चौरसिया ने कहा कि बिहार प्रांत के वैशाली का लिच्छवी गणराज्य लोकतंत्र की जननी है। भारत को लोकतंत्र का प्रयोगशाला कहा जाता है,जहां लोकतंत्र की जड़ें काफी गहरी हैं।कार्यक्रम का प्रारंभ राष्ट्रगान जन गण मन के सामूहिक गायन से हुआ।इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में अतिथियों के द्वारा महोगनी का पौधारोपण किया गया। छात्रों की ओर नीरज कुमार, लक्की कुमार,मो मुवाज हुसैन,कवि शंकर सिंह, जयशंकर झा,राहुल कुमार, श्रेया कुमारी,सुधांशु कुमार रवि,अमरजीत कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
स्वयंसेवक नंद कुमार झा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत दीपक कुमार झा ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन एनसीसी पदाधिकारी डा शैलेंद्र श्रीवास्तव ने किया।