डीएम ने बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण का किया निरीक्षण
दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा बाल गृह,पर्यवेक्षण गृह तथा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के क्रम सिविल सर्जन डॉ.अरुण कुमार,पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, बाल कल्याण समिति सदस्य किशोर न्याय बोर्ड, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई दरभंगा सुश्री नेहा कुमारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम बालगृह का साफ-सफाई,खान-पान, रसोई घर की स्थिति,सुरक्षा, स्वास्थ्य, पुनर्वास आदि की स्थिति का जायजा लिया।
साथ ही उन्होंने बच्चों से पढ़ाई एवं अन्य समस्याओं के संबंध में में फीडबैक लिया।
बताया गया कि बालगृह के दो बच्चों को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग बिहार पटना द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिनमें एक बालक गायन एवं दूसरा बालक विशेष इकाई चित्र कला के क्षेत्र से संबंधित है।
गौरतलब है कि दोनों बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित एवं उत्साह वर्धन किया गया।