भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल
दरभंगा: बहेड़ी प्रखंड के भच्छी प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री यादव ने कहा कि मैं किसान का पुत्र हूं। हमेशा किसान के बीच रहूंगा और मेरा प्राथमिकता रहेगा की किसानों की समस्याओं का समाधान करना और उन्होंने कहा कि
क्षेत्र में कायम सामूहिक बुराईयों को दूर कर अच्छाइयों का मार्ग प्रस्सत करेंगे।
सबके सुख-दुख में साथ रहेंगे।
भेदभाव, ऊँच्च-नीच के खाई को मिटाना मेरा प्रथम संकल्प होगा।
किसानों, दलित, शोषितों, पिछड़ों एवं सामान्य जाति के प्रमुख समस्याओं का समाधान करना मेरी प्राथमिकता होगी।
निष्पक्षता के साथ मानवीय मुल्यों की रक्षा के लिए आगे बढ़कर कार्य करते रहेंगे।
सहकारिता बैंक का संचालन सुचारु रुप से करेंगे। कृषि लोन की समुचित व्यवस्था करेंगे।
खाद्यान का खरीद सरकारी मुल्यों पर किसानों को निर्धारित होगा।
खाद-बीज किसानों को अनुदानित उचित मुल्य पर समयानुसार उपलब्ध कराया जाएगा।
राशन-किरासन सरकारी मुल्य पर प्रत्येक महीने, सही बजन के साथ उपलब्ध करना मेरी प्राथमिकता होगी।
सहित पैक्स प्रबंधन समिति द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाएं मुहैया कराने का वादा करते हैं। किसान देश के अन्नदाता हैं, और अगर किसान खुशहाल रहेंगे, तो हम सभी सही रहेंगे