Breaking News

• दो दिवसीय नियोजन-सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ शुभारंभ  • रोजगार मेला में 1457 आवेदकों का चयन 

• दो दिवसीय नियोजन-सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का हुआ शुभारंभ

 

• रोजगार मेला में 1457 आवेदकों का चयन

दरभंगा   बिहार कौशल विकास मिशन “संकल्प योजना अंतर्गत” श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में उप निदेशक (नियोजन) दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के द्वारा दो दिवसीय नियोजन-सह- व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन नेहरू स्टेडियम (पोलो मैदान), लहेरियासराय, दरभंगा परिसर में किया गया।

जिसमें 22. नवम्बर 2024 एवं 23 नवम्बर 2024 को तकनीकी एवं गैर तकनीकी क्षेत्रों के कुल 33 नियोजकों यथा- Neha Enterprises, Vision India, Walkaroo International Pvt. Ltd, Quess Corp, Barbeque Nation Hospitality Limited, Shilpan Steelcast Itd., Mitrata Finance, MJF Skills, Pahal Finance, M2S Infotech, Utkarsh Small Finance Bank, Satin Creditcare network limited, Skillzdesk, Swabhiman Finance, GSA Foundation, Prerna Group, Sri Sai Rajeshwari Educational society (RTD), Chaitanya India Fin Credit Pvt. Ltd., Aamdhane Pvt. Ltd., Swatantra Finance, Nava Bharat Fertilisers, Pipal Tree Ventures Pvt. Ltd., Shivshakti Agritech Limited, Sujata Metallurgical Engineering( Govind Mishra Pvt. ITI), Balaji Bio Plantteec Tech. Pvt. Ltd., Delhivery Ltd., Fusion Microfinance, Zomato, LIC of India, Career Tree, Career Tree, Arvind Mills, Workex, Inodya perceptors Pvt. Ltd के साथ-साथ मार्गर्शन हेतु अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा जिला निबंधन सह परार्मश केन्द्र दरभंगा, श्रम अधीक्षक कार्यालय दरभंगा, एवं आर० सेटी० दरभंगा ने भाग लिया।

इस नियोजन मेला का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि  संजय सरावगी, विधायक, दरभंगा द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में  सीता देवी,अध्यक्ष जिला परिषद, दरभंगा एवं  नाजिया हसन, उप महापौर नगर निगम दरभंगा ने भी गणमान्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

विधायक संजय सरावगी,  ने योजनाओं के लाभ लक्षित वर्गों तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही स्वरोजगार के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने की अपील युवाओं से की। रोजगार देने के प्रत्येक स्तर पर अनुश्रवण की अपेक्षा  विधायक ने अधिकारीयों से की।

नाजिया हसन,उप महापौर ने इस स्तर पर मेले के आयोजन को सकारात्मक सोच से प्रेरित बताया।

वही अध्यक्षा जिला परिषद, दरभंगा  सीता देवी ने उप निदेशक (नियोजन) दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा, ने अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन करने के साथ कॅरियर संबंधित विभिन्न पक्षों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।

उपरोक्त नियोजक द्वारा बेरोजगारों से 22 नवम्बर 2024 और 23 नवम्बर 2024 को क्रमसः 1714 और 988 कुल 2702 बयोडाटा प्राप्त किया गया, “*जिसमें से 1,457 आवेदकों का औपबंधिक चयन किया गया।

इस नियोजन मेला को सफल बनाने हेतु श्री नीतिश कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक (नियोजन) दरभंगा  मृणाल कुमार चौधरी नियोजन पदाधिकारी दरभंगा निशांत रंजन नियोजन पदाधिकारी दरभंगा, सुमित कुमार सिंह जिला नियोजन पदाधिकारी समस्तीपुर, राहुल कुमार कौशल परामर्शी समीर श्रीवास्तव, मुकेश कुमार सुधीर पानीगृह, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा प्रणव शंकर परमार यंग प्रोफेशनल, जय किशन, कौशल प्रबंधक विशेषज्ञ प्रबंधक, दरभंगा धर्मेन्द्र कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ, नवीन कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ, मधुबनी,  प्रवेश कुमार प्रभाकार, जिला कौशल प्रबंधक, मधुबनी अमिय कुमार, एजाज हुसैन, रंजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार रीतुराज, राहुल गोईत एवं मनोरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …