Breaking News

BSCC, SHA तथा KYP को लेकर आँगनवाड़ी सेविका के साथ सी.डी.पी.ओ ने की बैठक 

 

BSCC, SHA तथा KYP को लेकर आँगनवाड़ी सेविका के साथ सी.डी.पी.ओ ने की बैठक

 

 

दरभंगा,    जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत *”आर्थिक हल युवाओं को बल”* के अन्तर्गत बिहार के युवाओं के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा संचालित राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना *मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना* के प्रगति को लेकर सिंहवाड़ा के बाल विकास परियोजना कार्यालय में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की अध्यक्षता में आँगनवाड़ी सेविका के साथ बैठक आयोजित की गई।

*बैठक में प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार द्वारा मुख्यमंत्री निश्चय स्वंय सहायता योजना भत्ता के संबंध में सभी आँगनवाड़ी सेविका को विस्तृत जानकारी दिया गया।*”

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 12वीं पास युवक/युवतियों, जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हो और रोजगार की तलाश में हो, तो उन्हें बिहार सरकार प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक सहायता राशि का लाभ देती है।

बैठक के पश्चात सिंहवाड़ा प्रखण्ड के भरवाड़ा चौक पर प्रबंधक द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना *”मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना”  के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट का विरतण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के वेद प्र

काश शर्मा, कुंदन कुमार पासवान के साथ अन्य उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा माय नामधुन नवाह संकीर्तन प्रारंभ 

🔊 Listen to this   दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा …