मेरा युवा भारत(My Bharat) दरभंगा द्वारा “प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला” का किया गया आयोजन।

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत मेरा युवा भारत ( My bharat) दरभंगा के बैनर तले युवाओं को विविध सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं उनके लाभ से अवगत कराने हेतु “प्रमुख योजनाओं पर कार्यशाला”आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को कुंवर सिंह महाविद्यालय, लहेरियासराय में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि डॉ रामावतार प्रसाद ने बताया कि राष्ट्र के निर्माण में युवकों का योगदान महत्पूर्ण है।योग संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने युवाओ से अपने कौशल विकास कर आगे बढ़ने का आवाहन किया। कार्यक्रम में डॉ अभय कुमार , कुमार अनुराग, डॉ राकेश रंजन,डॉ जय कुमार झा, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ अनिरुद्ध कुमार द्वारा डिजिटल इंडिया, स्टैंड अप इंडिया,स्किल इंडिया, PMKVY उज्ज्वला योजना, हर घर जल मिशन,फिट इंडिया तथा अन्य प्रमुख पहलों के बारे में वहां उपस्थित सैंकड़ों युवाओं को जागरूक किया गया ताकि वे इन योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित और सक्षम हो सके। यह कार्यक्रम बहादुरपुर प्रखंड के MYV प्रशांत कुमार एवं क्लब मेंबर पूजा कुमारी संजीव कुमार,अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया। धन्यवाद ज्ञापन अमित कुमार द्वारा किया गया।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal