विद्यापति स्मृति पर्व को यादगार बनाने की तैयारी
दंडकारण्य क्षेत्र में बहेगी मैथिली साहित्य, संगीत व कला की त्रिवेणी
विश्वव्यापी कवि कोकिल विद्यापति का पुण्य स्मरण करते हुए आने वाली पीढ़ी को उनके कृतित्व से रूबरू कराने के उद्देश्य से हैदराबाद में आयोजित किया जा विद्यापति स्मृति पर्व समारोह अनेक मायने में इस बार बहुत खास होगा। मिथिला से कोसों दूर दंडकारण्य क्षेत्र हैदराबाद में रहने वाले प्रवासी मैथिलों के बीच उनकी मातृभाषा मैथिली और मातृभूमि मिथिला के उत्कर्ष का जीवंत प्रतीक बनते आए इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दरभंगा के लोकप्रिय सांसद डा गोपालजी ठाकुर करेंगे। जबकि इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि मैथिली अकादमी, बिहार के पूर्व अध्यक्ष कमला कांत झा, उप्पल के पूर्व विधायक एन.वी.एस.एस. प्रभाकर, तेलंगाना भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष डॉ. शिल्पा रेड्डी, मिधानी के पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. संजय कुमार झा आदि की गरिमामय उपस्थिति रहेगी।
मिथिला सामाजिक मंच के तत्वावधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के प्रति प्रवासी मैथिलों के बीच इसलिए भी जबरदस्त आकर्षण बना हुआ है कि यह मंच इस वार्षिक आयोजन के साथ सालों भर सामाजिक सरोकार से सक्रिय रूप से जुड़ा रहता है और इस कारण प्रवासी मैथिल इसे अपना पारिवारिक मंच मानते हैं। चाहे गरीबी का दंश झेल रहे लोगों के बेटी की शादी हो या फिर उनके बच्चों की समुचित पढ़ाई लिखाई या फिर स्वास्थ्य संबंधी किसी मदद की आवश्यकता मंच से जुड़े लोग सालों भर इस तरह के सामाजिक कार्य में लगे रहते हैं।
मंच के अध्यक्ष राम विनोद झा ने बताया कि 14 दिसंबर को मंच द्वारा आयोजित किए जा रहे सातवें समारोह के दौरान मिथिला की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक विरासत के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए उपयुक्त माहौल तैयार करने के साथ ही मिथिला की गौरवशाली धरोहर से नई पीढ़ी को रूबरू कराने पर विशेष जोर रहेगा।
महासचिव रंजन कुमार झा ने बताया कि इस बार के समारोह में विद्यापति गीत-संगीत के अतिरिक्त मिथिला के पारंपरिक गीत पर विशेष फोकस रहेगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में मिथिला के प्रसिद्ध गायक माधव राय, रचना झा एवं राधेभाई की प्रस्तुतियां आकर्षण के केंद्र में होंगे। स्मृति पर्व के सातवें वार्षिक समारोह की विधिवत शुरुआत रविवार को कवि कोकिल के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ होगा। समारोह में मिथिला के पारंपरिक परिधान में सजी दर्शक दीर्घा नयनाभिराम दृश्य उपस्थित करने के साथ ही हैदराबाद के स्थानीय लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनेगा। उन्होंने बताया कि समारोह में मंच की मुख पत्रिका ‘नव चेतना’ के आकर्षक अंक का लोकार्पण किया जाएगा। प्रवीण कुमार झा के संपादन में प्रकाशित नव चेतना का इस बार का अंक भी प्रवासी मैथिलों के बीच उत्कर्ष का प्रतीक बनेगा।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal