Breaking News

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

• लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…

 

 

• जिलाधिकारी ने सभी लंबित योजनाओं को ससमय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का निर्देश दिया…

 

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में संचालित एवं सक्रिय योजनाओं की प्रगति पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बोरिंग फेल,पाइपलाइन क्षतिग्रस्त,सड़क निर्माण के कारण जलापूर्ति योजनाओं में समस्या , जल मीनार अन्य तकनीकी समस्याओं की गहन समीक्षा की गई और समाधान के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

जिले में कुल 661 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है,जिनमें निविदा कार्य पूर्ण हो चुका है तथा संवेदक का चयन भी कर लिया गया है।

जिलाधिकारी ने इन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन यथाशीघ्र और समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा किसी भी गांव या टोले में गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या होने पर संबंधित अधिकारी पर कनीय अभियंता कार्रवाई की जाएगी ।

वित्तीय वर्ष में स्वीकृत चापाकल योजनाओं की भी समीक्षा की गई,जिसमें कई योजनाओं पर कार्य पूर्ण हो चुका है, कुछ प्रगति पर हैं तथा कुछ निविदा प्रक्रिया में हैं। उन्होंने समवेको को को सख्त निर्देश दिया की कार्य को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण संपन्न करने के लिए टीमों की संख्या बढ़ाए।

बैठक में यह भी बताया गया कि मार्च 2025 से अब तक 3218 चापाकल की मरम्मति कराई जा चुकी है।

“हर घर नल का जल” योजना अंतर्गत प्राप्त शिकायतों की विस्तृत समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी कनीय अभियंता एवं संवेदक पंचायत-वार निरीक्षण सुनिश्चित करें।

प्रतिदिन कम-से-कम एक पंचायत का निरीक्षण अनिवार्य रूप से करें।

पम्प ऑपरेटरों के साथ नियमित बैठक आयोजित की जाए तथा प्रत्येक पंचायत का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए।

जिलाधिकारी ने गांव और पंचायत के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया जिससे की समस्याओं का समाधान शीघ्र किया जा सके

• उन्होंने संवेदकों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पंचायत में कार्य निष्पादन हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मी प्रतिनियुक्ति करें, ताकि आने वाले समय में पानी की आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी नई स्वीकृत योजनाओं का प्रभावी और ससमय क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि रिचार्ज की कमी के कारण नल-जल आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए PHED अभियंता आवश्यक कदम उठाएँ।

कनीय अभियंताओं को यह भी निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से तुरंत समन्वय स्थापित करें तथा यदि कोई व्यक्ति कार्य में बाधा उत्पन्न करता है तो उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

जिलाधिकारी ने सभी कनीय अभियंताओं एवं सहायक अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे सक्रिय रहते हुए अभी से सभी कार्यों को पूरा करने में तेजी लाएँ, ताकि आने वाले समय में किसी भी प्रकार की पेयजल समस्या से जनता को असुविधा न हो।

बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, पीएचईडी विभाग के कनीय एवं सहायक अभियंता, संवेदक आदि उपस्थित थे।

Check Also

DARBHANGA • डी. एम ने की जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक, दिए कई निर्देश 

🔊 Listen to this   • डी. एम ने की जिला स्तरीय सतर्कता एवं अनुश्रवण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *