लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय, दरभंगा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया ।
राष्ट्र निर्माता और भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मारवाड़ी महाविद्यालय दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस उल्लास एवं समर्पन के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन मारवाड़ी महाविद्यालय दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ श्याम चंद्र गुप्त की अध्यक्षता में किया गया ।सर्वप्रथम कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्य डॉ श्याम चंद्र गुप्त ने कहा कि सरदार पटेल ने देश के एकता को आबाद करने का जो प्रयास किया वह प्रेरणा स्रोत है और लौह पुरुष हमारे लिए आदर्श हैं । इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि लोकतंत्र एवं चुनाव सुधार सरदार पटेल का ही देन है। साथ ही ग्रामीण शिक्षा के लिए समाजिक क्रांति आवश्यक है एवं सामाजिक सशक्तिकरण उच्च शिक्षा से सामाजिक बदलाव उनका मूल मंत्र था ।
प्रधानाचार्य ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में शिक्षकों में डॉ अंकित कुमार सिंह, डॉ अनुरुद्ध सिंह, डॉ अमरेंद्र कुमार झा, कर्मियों में श्री अभिब्रत बिहारी वर्मा, श्री आनंद शंकर , संतोष कुमार और छात्रों में सौरभ कुमार, गौरव कुमार गिरी, राहुल कुमार गिरि , अनुराग कुमार गिरी इत्यादि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन एन0एस0एस0 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने किया।