दरभंगा के सांसद श्री गोपाल जी ठाकुर बिहार के राज्यपाल महामहिम फागु चौहान जी से मिलकर मिथिला के पारंपरा अनुसार पाग ,मखाना के माला , चादर से सम्मानि,त किया।
उसके उपरांत वहीं श्री सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र दरभंगा के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया और विभिन्न मांग किया श्री ठाकुर ने महामहिम जी से दरभंगा इस्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाया जाय।
वहीं श्री ठाकुर ने कहा अपने विधायक काल में बेनीपुर विधानसभा के घोंघिया के महारानी पोखर पर सरकारी डिग्री कॉलेज का भवन बनवाया था आज तक उसमें पढ़ाई शुरू नहीं हुई है।
इसमें जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू की जाय।
श्री ठाकुर दरभंगा इस्थित दोनों विश्वविद्यालय के जमीन को सीमांकन कराने की मांग किया।
वहीं दरभंगा इस्थित पुअर होम के नेत्रहीनों बच्चों के लिए नए आवासीय भवन बनाने की मांग किये।
और पुअर होम से सम्बन्धित कई समस्याओं को महामहिम जी के पास रखें।
और विश्वविद्यालय के अंदर जो भी संविदा पर कर्मचारी काम कर रहें हैं उनको नियमित की जाने की भी माँग किये।
राजू सिंह रिपोर्ट
Check Also
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक
🔊 Listen to this जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …