Breaking News

सांसद – विधायक अपने-अपने एकक्षिक कोष से स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस, वेन्टीलेटर उपलब्ध कराए- माले

सांसद – विधायक अपने-अपने एकक्षिक कोष से स्वास्थ्य केंद्र को एम्बुलेंस, वेन्टीलेटर उपलब्ध कराए- माले

पंचायतों में स्वास्थ्य उप केंद्र चालू करने, DMCH में 1000 व प्रखंड अनुमंडल में 200 ऑक्सीजन युक्त बेड की मांग को लेकर कल होगा जिलाभर में प्रतिवाद – माले

कोविड हेल्प सेंटर द्वारा लगातार प्रयास जारी, कई लोग कर रहे है मदद

दरभंगा 9 मई 2021  जहा एक ओर पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा है। पूरा देशवासी परेशान है। मरीज को ठेला से घर से डॉक्टर के यहां ले जाया जाता है। कही मोटरसाइकिल तो कही रिक्सा सवारी होता है। वही दूसरी तरफ भाजपा एम पी के घरों में दर्जनों एम्बुलेंस पाया जाता है। लेकिन सरकार आज तक एमपी पर करवाई नही करती है। आज दरभंगा के अंदर भी एम्बुलेंस की भारी किल्लत है। लेकिन सांसद विधायक इस ओर अग्रसर नही है। अभी तक किसी जनप्रतिनिधि में कोई घोषणा नही किया हैं। जो की बहुत ही निंदनीय है। भाकपा(माले) के 12 विधायक ने अपने-अपने क्षेत्र में देने की घोषणा कर दी है। भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति सरकार से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक सौए हुए है। उन्होंने स्थानीय सभी जनप्रतिनिधि से मांग किया कि अपने एक्षिक कोष से सभी जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस, वेन्टीलेटर, बेड, ऑक्सीजन की व्यवस्था करें।
श्री यादव ने सांसद से कहा है कि हो रहा प्रयास का भाषा बंद कर कब तक होगा और क्यों नहीं हुआ बताने को कहा है।

वही कल 10 मई को पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य उपकेंद्र को चालू करने, DMCH में 1000 वे प्रखंड व अनुमंडल में 200 ऑक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था करने, कोरोना टीकाकरण व जांच पंचायत स्तर पर करवाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर कार्यालयों व घरों में एक दिवसीय प्रतिवाद मनाया जाएगा।

वही दरभंगा में आइसा-इनौस- भाकपा(माले) की टीम का लगातर प्रयास जारी है। आज भी टीम के द्वारा लोगो का बहादुरपुर पीएचसी में कोविड जांच कराया गया है। इसी कड़ी में डॉ कुमार शैलेन्द्र के द्वारा कोविड हेल्प सेंटर को साबुन व मास्क दिया गया है। जिसे भी जल्द आम जानो के बीच मे बटवारा किया जाएगा।

Check Also

बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, उनका संरक्षण करना हमारा परम कर्तव्य _डी एम   

🔊 Listen to this   बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, उनका संरक्षण करना हमारा …