बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए sdo से मिला प्रतिनिमण्डल: भाकपा माले
बाढ़ प्रभावित प्रखंड/पंचायत घोषित करने में आनाकानी बंद करें डीएम -बैद्यनाथ
दरभंगा भाकपा माले जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने बताया कि जिले में महीनों से बाढ़ की पानी लोगो को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया है और अभी भी फिर पानी बढ़ने लगी हैं लेकिन अभी तक कुछ गिने चुने वार्डो को ही राहत की राशि 6000रु मिली है । बहुतेरे वंचित है । इस संबंध में हनुमाननगर प्रखण्ड प्रशासन के पहल पर माले जिला सचिव के नेतृत्व में नेताओ की टीम एस डी ओ सदर से कार्यालय पर जाकर मिला और वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है अभी भी दर्जनों गांव बाढ़ की पानी से घिरा हुआ है जिसको बाढ़ प्रभावित घोषित नहीं करना अन्याय है इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा । सड़क किनारे विस्थापित को पॉलीथिन ,मवेशी चारा व चलंत अस्पताल की व्यवस्था को लेकर धारावाहिक आंदोलन में उतरने को बाध्य होना पड़ेगा। प्रतिनिमण्डल को आस्वस्त किया गया है कि पुनः बी डी ओ और सी ओ के नेतृत्व में जायजा लेने के रिपोर्ट आने पर राहत मिलेगी।और तुरंत डीएम को प्रशासनिक टीम वस्तुस्थिति से मिलकर अवगत कराया। वार्ता में बी डी ओ ,सी ओ ,बैद्यनाथ यादव ,पप्पू पप्पू पासवान ,सियाशरण पासवान,सुरेश पासवान ,सुरेंद्र यादव शामिल थे। माले जिला सचिव ने डी एम से कहा है कि चारो तरफ से बाढ़ से घिरे गांव पंचायत को प्रभावित घोषित कर राहत वचाव शुर करे वरना जनांदोलन तेज होगा ।