Breaking News

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बेनीपुर उपकार का किया निरीक्षण 

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने बेनीपुर उपकार का किया निरीक्षण

दरभंगा,    जिला विधिक सेवा प्राधिकार दरभंगा के सचिव रंजन देव ने बेनीपुर उपकारा का निरीक्षण कर बंदियों से विधिक सेवाओं के संबंध में पूछ-ताछ किया।

सचिव श्री देव ने महिला वार्ड एवं तरुण वार्ड सहित सभी वार्डों के बंदियों से उनके रहन-सहन,खान-पान एवं स्वास्थ्य की जानकारी ली।

उन्होंने बंदियों से कहा कि प्रत्येक काराधीन बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा मुहैया कराने का प्रावधान है। साथ ही इसके लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जेल परिसर में जेल लीगल एड क्लिनिक खुला हुआ है।

कोई भी बंदी क्लिनिक में प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवक एवं पैनल अधिवक्ता से मिलकर निःशुल्क विधिक सलाह अथवा सेवा का लाभ ले सकते हैं।

प्राधिकार सचिव श्री देव ने जेल लीगल एड क्लिनिक के पंजियों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने पाकशाला,जेल अस्पताल आदि का भी निरीक्षण किया।

मौके पर जेलर रत्नेश कुमार राय, डॉ.सलमान रजा, सहायक मुन्ना दास, पीएलवी नितीश कुमार राम आदि मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …