दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में “GYANIKI 24” का भव्य समापन

दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय खेल-कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव “GYANIKI 24” का सफल समापन हुआ। इस आयोजन में खेल-कूद, कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की 17 विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
आयोजन में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम जैसे खेलों के साथ गायन, नृत्य, पेंटिंग, स्केचिंग, कविता और नाटक जैसी कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्रमुखता दी गई। इसके साथ ही मिथिलांचल की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए क्षेत्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।खेलों में प्रदर्शन
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में टीम बॉयज़ विजेता रही। शतरंज में सलोनी कुमारी ने, बैडमिंटन में साहिल, मोनू, सौरभ और अमरकांत ने, और कैरम में प्रशांत ने शानदार प्रदर्शन किया।
सफल संचालन
कार्यक्रम का संचालन छात्र समन्वयक (स्पोर्ट्स पीआई) प्रो. रवि रंजन कुमार के मार्गदर्शन में हुआ। उनके नेतृत्व ने आयोजन को सुचारू और सफल बनाया।प्राचार्य का संदेश
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने कहा, “इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति रुचि बढ़ाना था। ये गतिविधियां छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती हैं और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं।”
कार्यक्रम ने छात्रों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया और कॉलेज में नई ऊर्जा का संचार किया। भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal