दरभंगा ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी के आवाहन पर पूरे भारतीय रेलवे के प्रत्येक लॉबी की भांति स• कु दरभंगा पूर्वी मध्य रेलवे के समक्ष
दर्जनों लोगों पायलटों ने अपनी विभिन्न लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया। तथा मंडल के रेल प्रबंधक को अपने ज्ञापन के माध्यम से लंबित मांगों के निराकरण की मांग रेल मंत्री चेयरमैन रेलवे बोर्ड के पास रखने का काम किया, आज के कार्यक्रम की मुख्य मांगे निम्न है।
1 , न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल किया जाए।
2, लोको पायलट जो भारी टूल्स, औजार ,इंजन मरम्मती के लिए अपने-अपने बैग में लेकर चलते हैं। उन्हें लोको कैब में ही टूलबॉक्स के रूप में फिट किया जाए। ताकि अधिक उम्र होने पर उन्हें ढोने में होने वाली परेशानी से बचा जा सके।
3, रनिंग स्टाफ के लिए निशुल्क साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड की व्यवस्था की जाए।
4, सुरक्षित परिचालन हेतु रेलवे बोर्ड के आदेश के बावजूद भी समस्तीपुर मंडल में एक ड्यूटी में एक ही लोको पायलट से डीजल और इलेक्ट्रिक दोनों इंजन पर कार्य करना बंद कराया जाए।
5, सह लोको पायलट से गार्ड की ड्यूटी कराना बंद किया जाए क्योंकि यह सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है।
6, सह लोको पायलट को उसके उचित लेवल 4 में रखा जाए तदनुसार वेतनमान दिया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन मंत्री कॉम रंजीत ठाकुर ने की मुख्य वक्ता में कॉम रोशन कुमार सिंह कॉम निर्देश कुमार ,रवि रंजन कुमार , हर केश कुमार ,आदि अपनी मांगों को लेकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्जनों लोग को पायलट में संजीव कुमार ,प्रवीण कुमार प्रवीण कुमार, राजीव कुमार सिंह, अजय कुमार ,संजय महतो ,राजीव कुमार ,मनोज कुमार, सुरेश कुमार, हरिशंकर प्रसाद ,उमेश प्रसाद आदि लोग उपस्थित थे।