सीएम साइंस कॉलेज में ‘मशरूम कल्चर एंड कल्टीवेशन’ विषय पर कार्यशाला 28 को
अब तक 180 प्रतिभागियों ने कराया पंजीकरण
सीएम साइंस कॉलेज में ‘मशरूम कल्चर एंड कल्टीवेशन’ विषय पर आगामी 28 मार्च को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन की समीक्षा की गई. वनस्पति विभागाध्यक्ष डा दिलीप कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित आयोजन समिति की बैठक में कार्यशाला के आयोजन से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए पंजीकृत प्रतिभागियों की संख्या व उनके उत्साह पर संतोष व्यक्त किया गया. बैठक में आयोजन सचिव डा खालिद अनवर ने बताया कि अब तक 180 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है और कार्यशाला के दिन से इसकी संख्या 300 से ऊपर पहुंचने की उम्मीद है.
उन्होंने बताया कि महाविद्यालय से बाहर के प्रतिभागियों को भी इसमें भागीदारी के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने का सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है. पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि 28 मार्च को पूर्वाहन 10 बजे तक विस्तारित किया गया. उन्होंने बताया कि कार्यशाला में मशरूम कल्चर एवं कल्टीवेशन विषय पर राजेन्द्र कृषि केन्द्रीय विश्वविद्यालय, पूसा से संबंधित विषय विशेषज्ञ विस्तृत जानकारी देंगे. बैठक में वनस्पति विभागाध्यक्ष डॉ निधि झा, डा नेहा वर्मा, डा अजय कुमार ठाकुर, डा मनीष कुमार एवं प्रवीण कुमार झा सहित छात्र प्रतिनिधि के रूप में पल्लवी व विशाल कुमार झा उपस्थित थे.