खाटू श्याम मंडल, दरभंगा द्वारा 46वां वार्षिक बसंत महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ

खाटू श्याम मंडल, दरभंगा द्वारा 46वां वार्षिक बसंत महोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ एवं भक्तिभाव से श्री श्याम मंदिर, जीतूगाछी, दरभंगा में 10 अप्रैल से 13 अप्रैल,2022 तक (चार दिवसीय कार्यक्रम) मनाया जा रहा है. कलयुग के देव बाबा श्याम के दीवाने संपूर्ण समर्पित भाव से चतुर्दिवसीय कार्यक्रम को शिखर पर पहुंचाने के लिए विगत 1 महीने से दिन रात संलग्न है. प्रेमियों का प्रेम परवान चढ़ा है. इस आयोजन में दूर-दूर से भक्तों के पधारने की सूचना मिल रही है. मंडल के सदस्य कलयुग के देव बाबा श्याम को चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर करने को आतुर हैं. श्याम के दीवाने खड़े हैं, श्याम को रिझाने.
इस धार्मिक आयोजन के दौरान भव्य अलौकिक और मनमोहक श्रृंगार एवं ईश्वरीय परिदृश्य की प्रस्तुति के लिए कोलकाता से आमंत्रित राष्ट्रीय स्तर के प्रमाणित कलाकारो द्वारा समस्त मंदिर प्रांगण को विशेषकर गर्भ-गृह को आकर्षक ढंग से सुशोभित किया जा रहा है. बाबा श्याम के श्रृंगार को अकल्पनीय एवं अद्भुत तरीके से सुशोभित करने की तैयारी की जा रही है. चारों दिन नित नए रूप में बाबा श्याम को सजाया जाएगा.
आज 10.04.2022 को दिन में उत्सव का आगाज श्याम नाम की धुन के अष्टयाम द्वारा हो चुका है. निशान (श्याम ध्वजा) पूजन आज ही संध्या 6:00 बजे से भक्तों द्वारा किया जाना है.
कल दिनांक् 11अप्रैल 2022 निशान शोभायात्रा प्रातः 7:00 बजे हजारों श्याम प्रेमियों के साथ मंदिर प्रांगण से बाबा श्याम जी की अलौकिक झांकी के संग श्री श्याम मंदिर, जीत्तू गाछी से आरंभ होकर गुल्लोवारा, मसरफ बाजार, मारवाड़ी स्कूल, टाउन हॉल, मिर्जापुर चौक, हसनचौक, गांधीचौक, बड़ाबाजार, टावर चौक, शिवाजी नगर आदि शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई जीतूगाछी मंदिर में बाबा श्याम के चरणों में श्याम ध्वजा चढ़ाने के साथ संपन्न होगी.
नानी बाई का मायरा- नरसी की भक्ति से अतिप्रसन्न भक्तवत्सल भगवान कृष्ण द्वारिकाधीश द्वारा नानी बाई का भात भरने का अलौकिक परिदृश्य मुंबई के राजस्थानी नट सम्राट राजेश प्रभाकर एवं कई फिल्मी कलाकारो द्वारा जीवंत प्रस्तुति मंदिर प्रांगण में संध्या 7.00 बजे से होगी.
दिनांक् 12.04.2022(मंगलवार) को सुबह 8.00 बजे से रघुवीर शर्मा, दरभंगा के सानिध्य में मंदिर परिसर में ही सामूहिक श्याम अखंड ज्योति पाठ होगा.
पुन: संध्या 7.00 बजे बाबा श्याम का आवाहन ज्योति जगाकर करने के साथ भजनों की अविरल धारा का शुभारंभ किया जाएगा.
बाबा श्याम को भजनों से भारतवर्ष के कई ख्याति प्राप्त भजन गायक इस आयोजन में पधारेंगे जिनमें निम्न मुख्य है:
1.श्री संजू शर्मा ( कोलकाता)
2.स. हरमेन्द्र सिंह ‘रोमी’ (खलीलाबाद )
3.श्री संजय पारीक ( जयपुर)
4. सुश्री रेशमी शर्मा ( समस्तीपुर)
5. मा. कृष्णा अग्रवाल (धनबाद)
अखंड ज्योति एवं भजनों का कार्यक्रम 13 अप्रैल की मध्य रात्रि को पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न होगा.
उत्सव की तैयारी को अब अंतिम
रुप दिया जा रहा है. हमारे मंडल के सदस्यों द्वारा श्याम जी और हनुमान जी की हजारों ध्वजा तैयार हो रही है. हमे अनेक संस्थाओं की भी सेवा मिल रही है. सेवा के हर स्तर पर समाज के विभिन्न वर्ग के श्याम प्रेमी सेवा के लिए बढ़चढ़ कर आगे आ रहे है.

हम आहवान करते है कि भगवान कृष्ण से वरदान पाकर बाबा श्याम “हारे का सहारा” सचमुच मे “कलियुग का देवता” है, उसका दर्शन करने इस सिद्ध प्राणप्रतिष्ठित मंदिर में अवश्य आए और अपने जीवन को सफल बनाएं.

हम आप सभी मीडिया बंधुओं से भी विनम्र निवेदन करते हैं कि आप भी सपरिवार उत्सव बेला अवश्य अवश्य पधारे.
आपसे एक और अनुरोध है कि हमारे इस आयोजन को अपने समाचारों में प्रमुखता देकर पुण्य के भागी बनकर अनुगृहित करें.

 

Check Also

पटना • याद किए गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, मेजर ध्यानचंद और खुदीराम बोस ।                  

🔊 Listen to this   याद किए गए भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, …