छातापुर में लगे स्वास्थ्य मेला में आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने किया रक्त दान
छातापुर के हाई स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर ओर लगी स्वास्थ्य मेला में ब्लड डोनेशन केम्प भी लगी थी। जिस शिविर में रक्तदान को लेकर युवाओं में व्यापक उत्साह रहा। आधा दर्जन से अधिक युवा रक्तदान कर महादानी बने। इनमें कई ऐसे युवा भी हैं जो पहली बार रक्त दान किये हैं। शिविर में कुल 10 लोग रक्तदान किया। जिसमे सुरोजित दास गुप्ता, पमपम कुमार, चितरंजन मंडल, विकाश कुमार, सरोज कुमार, रवि पांडेय, मनीष कुमार, अभिमन्यु कुमार,अशोक कुमार , संजीत कुमार चौधरी शामिल है। ब्लड डोनेट करने वालें लोगों ने बताया कि अक्सर गंभीर घायलों और बीमारों की जान खून की कमी से चली जाती है। सामाजिक सरोकारों को लेकर यह केम्प आयोजित करना सराहनीय है। कहा कि खून की कमी से लोगों की जान न जाए इसको लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। छातापुर में आयोजित यह शिविर काफी सराहनीय कार्य है। कई युवाओं ने कहा कि रक्त दान शिविर में आगे से सभी को बढ़ चढ़ कर शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्योंकि खून का रिश्ता सिर्फ जन्म से नहीं रक्तदान से भी बनता है और यह रिश्ता मानवता से जुड़ा होता है। रक्तदान से कई जिंदगियां बचती हैं। इसलिए लोगों को इस अभियान में सहभागी बनना चाहिए।