24 मई को इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा द्वारा ‘समग्र स्वास्थ्य प्राप्ति में योग का महत्व’ विषयक राष्ट्रीय वेबीनार का होगा आयोजन
आजादी के 75 वें वर्ष में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के सुअवसर पर इग्नू मना रहा है योग महोत्सव
इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्रों द्वारा 12 मई से 20 जून के बीच योग पर पूरे भारत में होंगे व्याख्यान, डेमोंसट्रेशन, सेमिनार, वेबीनार व योग कैंप आदि 52 कार्यक्रम
इग्नू, दरभंगा द्वारा 11 से 4 बजे के बीच गूगल मीट, फेसबुक व यूट्यूब पर लाइव होंगे 4 सत्रों में सैद्धांतिक व प्रायोगिक कार्यक्रम
इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डा शंभू शरण सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा को दिया गया अंतिम स्वरूप
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, 2022 को देश भर के क्षेत्रीय केन्द्रों द्वारा मना रहा है। मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा निर्णय लिया गया कि भारतीय आजादी के 75 वें वर्ष में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के सुअवसर पर योग दिवस को योग महोत्सव के रूप में मनाया जाए। इसके तहत 12 मई से 20 जून, 2022 के बीच व्याख्यान, डेमोंसट्रेशन, सेमिनार, वेबीनार तथा योग कैंप आदि 50 तरह के कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 24 मई, 2022 को एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के उद्देश्य से आज शंभू शरण सिंह की अध्यक्षता में आयोजन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम स्वरूप प्रदान किया गया। बैठक में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के सहायक निदेशक डा राजीव कुमार, उप कुलसचिव राजेश कुमार शर्मा, सी एम कॉलेज के इग्नू समन्वयक डा आर एन चौरसिया, मोहित लाल, डा संजय कुमार साहनी तथा पीए राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
इग्नू के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ शंभू शरण सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया जाएगा, जिसका प्रसारण क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के फेसबुक एवं यूट्यूब के माध्यम से भी किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर सत्य काम, सम कुलपति, इग्नू, दिल्ली से करेंगे, जबकि डॉ एस के मोहापात्रा, सम कुलपति, डॉ उमेश चंद्र पांडे, निदेशक, इग्नू क्षेत्रीय सेवाएं प्रभाग, नई दिल्ली भी प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में डॉ विकास सिंह, विभागाध्यक्ष संस्कृत, मारवाड़ी कॉलेज, दरभंगा दैनिक जीवन में अष्टांग योग के महत्व के बारे में बताएंगे।
योगाचार्य पंकज आनंद योग के माध्यम से तनाव मुक्ति की विधियों पर चर्चा करेंगे। योगाचार्य आर बी ठाकुर योग के माध्यम से विभिन्न रोगों के उपचार के साथ-साथ योग के प्रयोग से नशा मुक्ति के उपायों पर चर्चा करेंगे, जबकि योगाचार्य डा शंभू मंडल लाइव योगाभ्यास कराएंगे।
डॉ आर एन चौरसिया, विभागाध्यक्ष संस्कृत, सी एम कॉलेज, दरभंगा योग की महत्ता और कार्यक्रम का सारांश प्रस्तुत करते हुए धन्यवाद ज्ञापन भी करेंगे।
11 से 4 बजे के बीच 4 सत्रों में सैद्धांतिक और प्रायोगिक कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ राजीव कुमार द्वारा किया जाएगा।
डॉ शंभु शरण सिंह
इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा