Breaking News

एसएसबी ने 60 बोतल नेपाली देशी शराब से साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया ।

एसएसबी ने 60 बोतल नेपाली देशी शराब से साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया ।

वीरपुर(सुपौल)
एसएसबी 45वीं बटालियन की सीमा चौकी शैलेशपुर ने बुधबार की शाम गस्ती के दौरान एक कारोबारी को 60 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ।
जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट, आलोक कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि सीमा स्तम्भ संख्या 206/01 के समीप नेपाल से भारतीय प्रभाग में शराब की तस्करी होने वाली हैं । कार्यवाही को अंजाम देते हुये सब इंस्पेक्टर सरस्वती कुमार के नेतृत्व में कांस्टेबल धर्मेश, सौनाथ सिंह, उत्तम करमाकर तथा कांस्टेबल हंसराज कुमार के साथ विशेष गस्ती दल का गठन करते हुये चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुये । सीमा स्तम्भ संख्या 206/01 के समीप पहुँचने के उपरांत गस्ती दल द्वारा देखा गया कि एक व्यक्ति बोरी में कुछ समान लिए नेपाल प्रभाग से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा हैं । संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को गस्ती दल द्वारा रोककर पूछ-ताछ के साथ साथ उसके बोरी की तलाशी ली गई जिसमे उमंगा ब्रांड के 37 बोतल और दिलवाले ब्रांड के 23 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ । तत्पश्चात, गस्ती दल द्वारा कारोबारी को गिरफ्तार करते हुए कुल 18 लीटर नेपाली शराब को जब्त कर ओ.पी. भीमनगर को सुपुर्द किया गया। कारोबारी की पहचान अरुण पासवान के रूप मे की गई जो ग्राम –लालपुर वार्ड संख्या -13, थाना –ओ.पी. भीमनगर, जिला -सुपौल का निवासी है।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …