छातापुर पुलिस ने मद्यनिषेध अधिनियम के एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
छातापुर थाना पुलिस ने छातापुर थाने में 29 जून 22 को दर्ज केस संख्या 251/22 यूएस-37सी बिहार मद्यनिषेध एवं आबकारी संशोधन अधिनियम-2018 के अभियुक्त कटही वार्ड 13 निवासी अमित साह पिता पवन साह को गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल किया है। जिसे गुरुवार को सुपौल जेल भेजा गया है ।