आप देख रहे है।
दरभंगा news24live
Science & Art Utsav
Darbhanga Public School
दरभंगा पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला उत्सव आयोजित
दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं कला उत्सव का उद्घाटन करते हुए सी0 एम0 साइन्स काॅलेज के प्रधानाचार्य डा0 प्रेम कुमार प्रसाद ने कहा कि शिक्षा में सृजनात्मकता की अहम भूमिका होती है और स्कूल इस उत्सव के माध्यम से सही दिशा में कदम उठा रहा है। डा0 प्रसाद ने कहा कि छात्रांे की सृजनात्मकता एवं नवाचार को ऐसे आयोजनों से नया विस्तार मिलता है। बच्चे नये नये विचार और उन्हें मूर्त रूप देने का हुनर सीखते हैं। विशिष्ठ अतिथि के रूप में उद्बोधन करते हुए सी0 एम0 साइन्स काॅलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा0 आर0 के0 मिश्रा ने कहा कि बदलते परिवेश और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने की योग्यता एवं क्षमता का विकास सम्यक रूप से हो इसलिए आवश्यक है कि शिक्षक अपने छात्रों को यथेष्ठ मार्गदर्शन करें। इस अवसर पर 1250 से अधिक युवा वैज्ञानिकों एवं कलाकारों ने 822 विज्ञान, टेक्नोलोजी, कला एवं क्राफ्ट को विद्यालय के विस्तृत हाॅलों में प्रदर्शित करते हुए स्पष्ट संदेश दिया कि वे भविष्य के लिए किस तरह तैयार हैं। ’’2030 की दुनिया के लिए’’ विषय पर आयोजित यह उत्सव बच्चों के उत्साह एवं उमंग का सटीक उद्धोषण था। कला एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी में निर्णायिका की भूमिका में प्रीति अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्लेटफाॅर्म न केवल अभिव्यक्ति को तराशते हैं , बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास का संचार भी करते हैं। संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रो0 बीरेन्द्र नारायण सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शनों की समीक्षा करते हुए ’’उत्सव’’ की विशेषताओं को रेखांकित किया। निर्णायक मंडली में शामिल अमेरिका में मिथिला पेन्टिग को नये आयाम देने वाली दीप्ति अग्रवाल ने कहा कि उन्हें खास तौर से वो क्राफ्ट प्रोजेक्ट पसन्द आए जिनमें थर्मोकोल, आइस क्रीम स्टिक एवं वेस्ट पेपर जैसे चीजें का नायाब इस्तेमाल किया गया था।विद्यालय के चेयरमैन डा0 लाल मोहन झा ने बताया कि गत वर्ष की तरह इस बार भी एन0 आइ0 आइ0 टी0 के सहयोग से कम्प्यूटर प्रोजेक्टों को भी इस उत्सव में शामिल किया गया जिसमें छात्रों द्वारा बनाए गए वेबसाइट, ब्लाॅग, मल्टीमीडिया प्रेजेन्टेशन, वीडियों, गेम्स, डिजिटल पेन्टिंग एवं ऐनिमेशन जैसे श्रेणियों को जगह दी गयी। साइंस एवं आर्ट उत्सव का सफल संचालन विद्यालय के प्राचार्य डा0 एम0 के0 मिश्रा एवं को-स्काॅलेस्टिक हेड विनीत कुमार झा के नेतृत्व में किया गया।
प्रतियोगिता के परिणामः-
पेन्टिंग प्रतियोगिता
1. खुशबू
2. श्रृष्टि साक्षी
3. दिव्यांजलि
क्राफ्ट प्रतियोगिता (प्रोजेक्ट)
1. महाकालेश्वर एवं अमरनाथ गुफा
2. डैªगन , दरभंगा एयरपोर्ट एवं बिग बेन