Breaking News

आम आदमियों की सुरक्षा करना यह पुलिस का दायित्व है और हम सभी नागरिक के सुरक्षा के लिए तत्पर हैं यह बातें हैं श्री बाबूराम वरीय पुलिस अधीक्षक

आम आदमियों की सुरक्षा करना यह पुलिस का दायित्व है और हम सभी नागरिक के सुरक्षा के लिए तत्पर हैं यह बातें हैं श्री बाबूराम वरीय पुलिस अधीक्षक

रिपोर्ट राजु सिंह

, दरभंगा ने प्रमंडलीय वाणिज्य एवं उद्योग परिषद की एक बैठक में कहीं। यातायात के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनके पदभार ग्रहण के तुरंत बाद ही उन्होंने एक ट्रैफिक सप्ताह मनाया था ।लोगों के बीच यातायात हेतु जागरूकता अभियान भी चलाया था ।उन्होंने कहा काम करने को बहुत है समय कम है परंतु उसी में प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का निपटारा करना होता है। उन्होंने कहा की समय-समय पर हम ऐसी बैठकर करते रहेंगे, ताकि वस्तुस्थिति की जानकारी उन्हें प्राप्त होती रहेगी और हम उस पर कार्य करेंगे उन्होंने व्यवसायियों से कहा की कोई भी समस्या अगर लगती है तो वह सीधा संपर्क उनसे कर सकते हैं ।हाल ही में एक बच्ची के साथ हुए बलात्कार के बारे में उन्होंने काफी दुख प्रकट किया, उन्होंने कहा कि इस हेतु विभिन्न संगठनों एवं महिलाओं द्वारा रोष भी प्रकट किया गया जोकि एक अच्छा संदेश अपराध कर्मियों तक पहुंचाता है। यातायात में प्रशिक्षित पुलिस बल को लगाया जाएगा यह वे प्रयास कर रहे हैं ।नगर निगम के सहयोग से एवं जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण को हटाने का भी प्रयास किया जाएगा एवं सड़क के कूड़े रात्रि में उठ पाए इस हेतु नगर निगम से भी बातचीत करेंगे ।उन्होंने कहा कि फल की थोक मंडी को स्थानांतरित कराने हेतु भी वह नगर निगम से बात करेंगे ।हाल में हुई कुछ घटनाओं के संदर्भ में उन्होंने कहा की जेल से जमानत पर आए अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि वह पुनःअपराध ना कर सके उन्होंने व्यवसायियों से अनुरोध किया की आर्म्स के लाइसेंस हेतु उनके आवेदन को यथाशीघ्र अनुशंसित कर आगे भेजने का काम किया जाएगा शहर में रात्रि 10:00 बजे के बाद बजने वाले लाउडस्पीकर एवं डीजे पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है ।फिर भी यदि किसी को लग रहा है कि यहां डीजे समय के बाद भी बज रहा है तो वे इसकी सूचना तुरंत थानाध्यक्ष को दें। यातायात की समस्या के समाधान हेतु एक यातायात समिति का गठन किया जाएगा जिसमें चेंबर के अलावा विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि को भी रखा जाएगा ।उन्होंने व्यवसायियों से अनुरोध किया की वह अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसी टीवी जरूर लगाएं। जिससे हुए अपराध को तुरंत पकड़ा जा सकता है साथ ही इससे अपराध की घटना भी कम हो जाएगी।बैठक की अध्यक्षता करते हुए चैम्बर के अध्यक्ष श्री पवन कुमार सुरेका ने सर्वप्रथम सभी आगंतुक अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किया ,उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन से आम लोगों को सिर्फ विधि व्यवस्था एवं यातायात सुचारू रूप से चले यही उम्मीद रहती है इसके पूर्व चैम्बर के प्रधान सचिव श्री विजय कुमार बरोलिया ने एक स्मार पत्र वरीय पुलिस अधीक्षक को दिया। जिसमें शहर के यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में दरभंगा में वायु सेवा प्रारंभ होने की संभावना है इस वजह से यातायात पर काफी दबाव आ सकता है ,अतः इस और भी विचार करना चाहिए यातायात मुख्यतः अतिक्रमण से बाधित होता है जिसे जिला प्रशासन एवं नगर निगम से मिलकर दूर किया जाना चाहिए ।अतिक्रमण में व्यवसाई वर्ग भी बहुत दोषी है हम व्यवसायियों से भी अनुरोध करेंगे की अपने-अपने प्रतिष्ठान के आगे से अतिक्रमण हटा लें ।स्मार पत्र में कहा गया की यातायात व्यवस्था की प्रमुख समस्या लहरिया सराय टावर ,लोहिया चौक , बेता चौक ,दोनार चौक, दरभंगा स्टेशन, दरभंगा टावर पर बनी रहती है अगर इन स्थानों को सही ढंग से नियंत्रित कर लिया जाए तो शहर की 80% यातायात व्यवस्था मैं सुधार आ जाएगा। चेंबर ने यह भी अनुरोध किया सुभाष चौक से दरभंगा टावर चौक फल मंडी में आवक मालवाहक की जमघट रहती है जिससे भी ट्रैफिक की बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाती है ,अतः नगर निगम के सहयोग से इसे पूर्व के बस पड़ाव में स्थानांतरित किया जाना चाहिए ।ट्रैफिक कंट्रोल में प्रशिक्षित पुलिस बल को तैनात किया जाना चाहिए, ताकि वह सही ढंग से ट्रैफिक कंट्रोल कर सके। शहर में पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने से विभिन्न गाड़ियां खासकर मोटरसाइकिल इधर उधर लगे रहते हैं जिससे भी यातायात बाधित होता है ।स्मार पत्र में कहा गया की नवनिर्मित बस स्टैंड से बाघ मोड़ के रास्ते में खासकर संध्या समय सुनसान रहता है अतः इस बीच वहां पुलिस की गस्ती देनी चाहिए ।यह भी बताया गया की बूचड़खाना जगह-जगह अनधिकृत रूप से खुला हुआ है ,अतः इसे यथाशीघ्र हटाना चाहिए। वरीय पुलिस अधीक्षक का ध्यान बाजार समिति से दरभंगा शहर में आने के लिए संध्या समय में पुलिस गश्ती की व्यवस्था किए जाने का अनुरोध किया गया, साथ ही बैंक के समय में भी पुलिस गश्ती की व्यवस्था के लिए सुझाव दिया गया। शहर में विशेषकर युवा वर्ग मोटरसाइकिल इतनी तेजी से चलाते हैं की दुर्घटना को आमंत्रित हो जाता है साथ ही ट्रिपल लोडिंग पर भी रोक लगानी चाहिए ।स्मार पत्र में कहा गया कि चौक चौराहों पर सवारियों को उतारने एवं चढ़ाने हेतु टेंपो एवं बस रुक जाती है उससे कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, अतः इस पर भी प्रतिबंध लगना चाहिए ।
इस अवसर पर बोलते हुए सिटी पुलिस अधीक्षक श्री योगेंद्र कुमार जी ने कहा की पुलिस की सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाए जाने की व्यवस्था की गई है। जिससे उनकी मॉनिटरिंग करने में सुविधा उत्पन्न होगी। उन्होंने कहा कि चेंबर द्वारा उठाए गए बहुत सारे सुझाव पर पुलिस प्रशासन द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। बहुत से काम हुए भी हैं उन्होंने चैम्बर पदाधिकारियों से अनुरोध किया की वह सप्ताह में एक बार आवे और उनसे मिले जो विभिन्न समस्याएं हैं या समय समय पर आने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके उन्होंने कहा कि एक जागरूकता हेतु येक पंपलेट भी बनाया गया है ,जिसे चैम्बर को भी देंगे और चेंबर उन्हें वितरित कर सकता है।इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री श्री बिरजू पासवान, नगर थाना अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश झा विश्वविद्यालय थाना अध्यक्ष पवन कुमार सिंह लहरिया सराय थाना अध्यक्ष ट्रेफिक इंस्पेक्टर ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर चैम्बर चैम्बर के सचिव श्री सुशील जैन,उपाध्यक्ष शत्रुघ्न पंजियार , श्री जयनारायण महासेठ डॉक्टर केएनपी सिन्हा,प्रकाश पोद्दार, मनमोहन सराओगी मुकेश खेतान, पवन कुमार बागड़िया, विनोद शाह , जीवच शाह, आशीष शराब ने अपने विचार रखे।
श्री सुनील कुमार गामी ने धन्यवाद ज्ञापन किया

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …