Breaking News

अंचलाधिकारी ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र देश के युवाओं को न केवल सशक्त बनाने में

कौशल मेला आयोजित
दरभंगा सदर संवाद सूत्र:- सदर प्रखंड के दिल्ली मोर में स्थित कौशल केंद्र में कौशल मेला आयोजित की गई । मेले का उद्घाटन सदर अंचल अधिकारी अरुण कुमार सक्सेना ने किया । मेले के दौरान लगभग 300 छात्र एवं छात्राओं ने उपस्थित होकर कौशल केंद्र के द्वारा दी जाने वाली हुनर की जानकारी प्राप्त किया । उद्घाटन के बाद अंचलाधिकारी ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास केंद्र देश के युवाओं को न केवल सशक्त बनाने में

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह

सहायक है बल्कि बेरोजगार युवाओं को सही कैरियर मार्ग की ओर निर्देशित करता है । यह सार्थक तरीके से देश के आर्थिक विकास में योगदान करने के साथ-साथ पढ़ाई छोड़कर बेरोजगार बैठे युवक युवतियों के लिए वरदान स्वरुप है । वही मौके पर उपस्थित निर्भय शंकर भारद्वाज ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल केंद्र से रोजगार के लिए इच्छुक युवाओं को मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा प्रधानमंत्री कौशल विकास की मिशन है कि 5000 युवक और युवतियों को प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित बनाएं। वही मौके पर उपस्थित भालपट्टी ओपी अध्यक्ष मोहसिन खान ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कोर्स को प्रमोट किया जाता है । जैसे कि डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर फिटर मैकेनिकल असेंबली फील्ड टेक्निशियन घरेलू उपकरण जैसे कोर्स कराए जाते हैं जिससे कि पढ़ाई समाप्त करने के बाद लोग बेरोजगार नहीं बैठेंगे । कार्यक्रम के दौरान केंद्र के काउंसलर साध्वी राजपूत में बताया कि यह केंद्र विजन इंडिया यंग इंडिया स्किल इंडिया कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की भागीदारी से चलता है । मौके पर सेंटर मैनेजर राजीव कुमार प्रोजेक्ट मैनेजर आलोक रंजन आदि उपस्थित होकर मेले में आए छात्र-छात्राओं का सहयोग किया।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …