नहर निर्माण में हो रहे अनियमता को लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगो ने दिया एकदिवसीय आंदोलन
सफल वार्ता के बाद समाप्त किया गया आंदोलन 27 फिट सड़क पर बना सहमति
वार्ड नंबर 48 अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नहर निर्माण का कार्य में पिछले 5 दिनों से उठापटक की स्तिथि बनी हुई हैं स्थानीय लोग औऱ ठेकेदार के बिच मामला गंभीर बना हुआ हैं पूरा मामला हैं की नहर का निर्माण हाउसिंग बोर्ड के रास्ते से होकर गुजर रहा हैं स्थानीय लोगो को कहना हैं की इस नहर में हाउसिंग बोर्ड के रास्ते का उपयोग किया जा रहा हैं हाउसिंग बोर्ड के पास 30 फिट रास्ता हैं जबकि नहर निर्माण के बाद हाउसिंग बोर्ड के पास सिर्फ 13 फिट के करीब में रास्ता बचता हैं जिसके लिए हमलोग विरोध कर रहे हैं विरोध को देखते हुए तत्काल काम को रोक लगाने का आदेश दिया गया था लेकिन इसके बाबजूद ठेकेदार के द्वारा दूसरे साइड से काम शुरू कर दिया गया जिसके विरोध में मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने भी अपना समर्थन इस आंदोलन में दिया हैं कहा हमारी मांग हैं की 30 फिट सड़क का रास्ता छोड़ नहर का निर्माण किया जाए हमारी दूसरी मांग हैं की सुरक्षा को देखते हुए नहर के साइड से बेरीकेडिंग का निर्माण हो साथ ही नहर निर्माण में जो अनियमिता बरता जा रहा हैं उसको सही किया जाए एकदिवसीय धरना दिन के 11 बजे से शुरू किया गया औऱ लगभग दिन के 3 बजे तक हाउसिंग बोर्ड कार्यलय के आगे में बैठकर धरना दिया गए इस बिच वक्ताओ ने वार्ड पार्षद विधायक सांसद औऱ प्रसासनिक व्यस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया क़हा हमारी 3 सूत्रीय मांग जब तक मांग पूरा नहीं होगा आंदोलन जारी रखेंगे आंदोलन को एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा गोपाल झा अविनाश कुमार कन्हैया समीर अल्फाज अभिषेक कुमार झा आशा सिंह आतिश मिश्रा ने संबोधित किया जिसके बाद आंदोलनकारियों का वार्ता बिहार राज्य आवास बोर्ड के एक्सीक्यूटिव व जूनियन इंजीनियर औऱ जल संसाधन के जूनियन इंजीनियर से किया गया उन्होंने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया हैं की नहर का निर्माण 27 फिट सड़क छोड़ कर किया जाएगा जिसपर सभी का सहमति बन गया हैं बेरीकैडिंग के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा साथ ही जो काम में अनियमिता किया जा रहा हैं उसको सही किया जाएगा जिसके बाद आंदोलन को समाप्त किया गया आंदोलनकारियों ने कहा अगर हमारी मांग पूरा नहीं होता हैं हमलोग चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे यहां से डीएम एसडीएम कार्यालय ज्यादा दूर नहीं हैं अगर जरुरत पड़ा तो हजारों लोग लहेरियासराय मुख्यालय जाकर आंदोलन करने का काम करेंगे हालांकि अब मामला सुलझा हुआ नजर आ रहा हैं लेकिन लोग इस मामले को लेकर काफी आक्रोषित दिखे इस आंदोलन में दीपांकऱ सिंह राकेश सिंह प्रियेरंजन राय केशव रॉय अविनाश मिश्रा मनोहर कुमार नीरज पवन चौधरी हेमन्त जैबिर मिश्रा अमरनाथ नायक केशव राय समेत कई लोग उपस्थित थे।