मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा शुक्रवार रात समाहरणालय के नजदीक जिला प्रशासन के द्वारा लगाए गए बैनर पर भोजपुरी शब्द के विरोध में भोजपुरी शब्द पर कालिख पोत दिया गया कालिख पोतने के बाद मिथिला स्टूडेंट यूनियन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप मैथिल ने कहा की बार-बार राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा मैथिली भाषा का अपमान किया जा रहा है यहां पर मिथिला क्षेत्र में सिर्फ मैथिली चलेगा और कोई क्षेत्रीय भाषा नहीं आप भोजपुर के एरिया में आप भोजपुरी में विज्ञापन दे हमे कोई दिक्कत नही पर मिथिला में ऐसा क्यों ?
इसके लिए हम मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन लड़ाई लड़ेंगे और इस बार अगर इसपे सकारात्मक करवाई नहीं हुई जल्द ही हम आंदोलन क्रमबद्ध तरीके से करते रहेंगे इसी संदर्भ में एमएसयू के राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी उदय नारायण झा राष्ट्रीय नेशनल आई टी सेल हेड ने कहा कि क्या भोजपुर के क्षेत्र में “अहाँ सबके पटना में स्वागत छै” क्या यह कहीं लिखा हुआ मिल सकता है क्या तो फिर दरभंगा में भोजपुरी लिखने का क्या तूक पर गया प्रशासन के द्वारा। इस तरह की घटना निंदनीय है जिसका हम विरोध करते हैं मिथिला में केवल मैथिलि चलेगा भोजपुरी नहीं अगर प्रशासन इसपर सचेत नहीं होता हैं तो आगे आंदोलन शुरू किया जाएगा इस कार्यक्रम में एमएसयू के नीरज क्रांतिकारी भी उपस्थित थे।
Check Also
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक
🔊 Listen to this जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …