Breaking News

टीबी कार्यक्रम में सहयोग के लिए मधुबनी को मिलेगा ब्रॉन्ज मेडल -सर्वे के दौरान अब तक 8 मरीजों की हुई पहचान

टीबी कार्यक्रम के सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए फोकस्ड ग्रुप का हुआ डिस्कशन

-टीबी कार्यक्रम में सहयोग के लिए मधुबनी को मिलेगा ब्रॉन्ज मेडल
-सर्वे के दौरान अब तक 8 मरीजों की हुई पहचान

मधुबनी राष्ट्रीय टीबी मुक्त अभियान के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों में बेहतर कार्य करने पर सब नेशनल सर्टिफिकेट के अंतर्गत चैन किया गया है. जिले को ब्रॉन्ज श्रेणी के विभिन्न श्रेणी में बेहतर कार्य करने के लिए सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा जिसके लिए मधुबनी के 10 प्रखंड के 10 चयनित गांव में टीबी के मरीजों की खोज की जा रही है. विदित हो कि प्रति वर्ष केंद्र सरकार के द्वारा टीबी उन्मूलन में बेहतर कार्य करने के लिए जिलों के यक्ष्मा विभाग व राज्य स्वास्थ्य विभाग को पुरस्कृत किया जाता है. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल के डीटीसी में फोकस्ड ग्रुप डिस्कशन किया गया जिसमें है टीबी रोगी खोज अभियान के लिए विशेष रणनीति पर चर्चा की गई. संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.जी.एम.ठाकुर ने बताया यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने को लेकर जिले को यह सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा इसी संदर्भ में टीम के द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है. डीपीसी पंकज कुमार ने बताया केंद्र सरकार की टीम जिले के 10 प्रखंड के 10 गांव में हाउस टू हाउस सर्वे किया जा रहा है तथा प्रति 1000 घर पर कम से कम 3 मरीजों को चिन्हित करेगी इसके लिए जिला स्तर के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. प्रखंड स्तर वॉलिंटियर चिन्हित प्रखंडों में टीबी मरीजों के संबंध में सर्वे कार्य कर रहे हैं.

सर्वे के दौरान अब तक 8 मरीजों की हुई पहचान :

जिले में सब नेशनल सर्टिफिकेशन के लिए 10 फरवरी सर्वे चलाया जा रहा है जिसमें जिले के 10 प्रखंड के 10 गांव का चयन किया गया था जिसमें जिले के 20 कम्युनिटी वॉलिंटियर के द्वारा सर्वे काम किया जा रहा है 26 फरवरी तक कुल 4350 घर मे कुल 17495 सदस्य का सर्वे किया गया जिसमें से 16698 लोगों द्वारा सर्वे में हिस्सा लिया जिसमें से 797 लोगो ने सर्वे कराने से इंकार कर दिया 16698 व्यक्ति से सर्वे टीम के द्वारा 215 संदिग्ध यक्षमा के संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई 215 में से 178 मरीज के बलगम का नमूना लिया गया जिसमें से 163 का जांच किया गया.जिले में 8 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जो रहिका-2 बाबूबरही-1 लखनौर-1 मधेपुर-1लौकही-1, बेनीपट्टी- 1 एवं बिस्फी-1प्रखंड/ गांव में पॉजिटिव मरीज की पहचान हुआ है सर्वे का काम 20 से 25 दिनों अर्थात 6 मार्च तक किया जाएगा.

2025 तक टीबी को भारत से करना है मुक्त :

डॉ ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा है. यह आम जन के सहयोग के बिना संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने सभी से टीबी रोगी खोजी अभियान में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सीने में दर्द होना, चक्कर आना, दो सप्ताह से ज्यादा खांसी या बुखार आना, खांसी के साथ मुंह से खून आना, भूख में कमी और वजन कम होना आदि लक्षण यदि किसी में है तो कैंप में जाकर टीबी की जांच करानी चाहिए. अधिक से अधिक लोग टीबी के लक्षणों के बारे में जानें और अपने आसपास रहने वाले लोगों में यदि इनमें में से कोई भी लक्षण दिखे तो जांच के लिए प्रेरित करें. इससे हमें अपने लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …