सीएम साइंस कॉलेज में 11वीं की टर्मिनल परीक्षा नौ मई से
सीएम साइंस कॉलेज में अध्ययनरत 11वीं कक्षा, सत्र: 2022-24 के छात्रों की टर्मिनल परीक्षा 9 से 11 मई तक दोनों पालियों में आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क के रूप में 250 रूपये जमा करना अनिवार्य होगा। परीक्षा शुल्क 8 मई या इससे पहले महाविद्यालय के आईएससी काउंटर पर जमा किए जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस टर्मिनल परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा में प्रोन्नति पाने से वंचित रह जाएंगे और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित होने वाली इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे।