पत्रकार पर हो रहा हमला चिंताजनक – श्रमजीवी पत्रकार यूनियन
बिहार में भी बने पत्रकार सुरक्षा कानून
दरभंगा : बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने पत्रकारों पर आए दिन हो रहे हमलों पर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में
बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन,दरभंगा की एक बैठक रविवार को स्थानीय लक्ष्मीश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में जिला अध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा की अध्यक्षता में की गई। जिला अध्यक्ष श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में पत्रकारों पर आए दिन हमले हो रहे हैं और ना तो पुलिस और न हीं मीडिया घराने उनकी सुरक्षा की जिम्मेवारी ले रहे हैं। वैसे में जोखिम भरे माहौल में पत्रकार काम कर रहे हैं। उनकी जान माल की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बनाए जाने चाहिए। बैठक में इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन की पटना में आगामी 26 एवं 27 अगस्त,2023 को होने वाली बैठक में दरभंगा जिला से पत्रकार मनोज कुमार एवं दीपक कुमार झा को बैठक में भाग लेने के लिए प्रतिनिधि के रूप में प्रतिनिधि के रूप में अधिकृत किया गया। साथ में यह भी निर्णय लिया गया है कि यूनियन के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। बैठक में महासचिव शशि मोहन भारद्वाज, पुनीत कुमार सिन्हा, सुनील कुमार मिश्रा, मनोज कुमार, विशाल भंडारी दीपक कुमार झा, आर्य शंकर , पुरेंद्र कुमार, मनोज कुमार झा,राजन कुमार आदि उपस्थित थे।