Breaking News

नवाह के समापन में शहर के 32 पुजारी होंगे सम्मानित 

नवाह के समापन में शहर के 32 पुजारी होंगे सम्मानित

 

मां श्यामा नवाह संचालन समिति की शनिवार को बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नवाह समापन के अवसर पर शहर के कुछ मंदिरों के पुजारियों को भी माता को चढ़ाई हुई साड़ी, चुनरी एवं माला से सम्मानित किया जाय। बैठक में सर्वसम्मति से शहर के विभिन्न मंदिरों के कुल 32 पुजारियों का चयन इस सम्मान के लिए किया गया। जानकारी देते नवाह संचालन समिति के उपाध्यक्ष पं कमलाकांत झा ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि नवाह के अंतिम दिन नामधुन संकीर्तन में भाग लेने वाले स्थानीय कलाकारों एवं पुजारियों को सम्मानित करने उपरांत विनोद शर्मा की मण्डली का भजन गायन से नवाह संकीर्तन कार्यक्रम का समापन किया जाय। मंदिर में जुटने वाली अत्यधिक भीड़ की स्थिति को‌ देखते हुए में संचालन समिति के सदस्यों को पूर्ण साकांक्ष रहने का निर्देश जारी किया। सदस्यों ने होमियोपैथिक चिकित्सा केंद्र पर निःशुल्क परामर्श के लिए प्रतिदिन भक्तों की भारी भीड़ जुटने की सराहना की।

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …