Breaking News

• बीसीए के इन्डक्शन क्लास में छात्रों ने सीखे कामयाबी के गुर • सी एम साइंस कालेज में बीसीए सत्र: 2024-27 के छात्रों के लिए इन्डक्शन क्लास हुआ आयोजित

बीसीए के इन्डक्शन क्लास में छात्रों ने सीखे कामयाबी के गुर

 

सी एम साइंस कालेज में बीसीए सत्र: 2024-27 के छात्रों के लिए इन्डक्शन क्लास हुआ आयोजित

इन्डक्शन क्लास यानी दीक्षारम्भ कार्यक्रम का उद्देश्य पाठ्यक्रम में शामिल नए छात्रों को नए शैक्षणिक वातावरण में समायोजित करने और आरामदायक महसूस करने में मदद पहुंचाना होता है। यह उन्हें शिक्षण संस्थान के लोकाचार और संस्कृति को विकसित करने के साथ ही उन्हें अन्य छात्रों और शिक्षकों के साथ परस्पर संबंध बनाने में मार्गदर्शन करता है। यह बातें शुक्रवार को सीएम साइंस कालेज में तीन वर्षीय बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) सत्र: 2024-27 के छात्रों के लिए आयोजित इन्डक्शन क्लास में पाठ्यक्रम संयोजक डा अभिषेक शेखर ने कही। उन्होंने सीबीसीएस के तहत निर्धारित बीसीए पाठ्यक्रम के स्वरूप एवं इसे पूरा करने के बाद कैरियर संवारने के मिलने वाले अवसरों की विस्तृत जानकारी देते कहा कि यह कार्यक्रम उन्हें बड़े उद्देश्य और आत्म-अन्वेषण की भावना को उजागर करने में भी मददगार होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं में पढ़ाई के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ उन्हें भविष्य के लिए अनुभवी मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया है।अपने संबोधन में उन्होंने महाविद्यालय के क्रिया-कलापों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। बीसीए के नये सत्र में नामांकित छात्र-छात्राओं का अभिनंदन करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाला तीन साल उनके लिए स्वर्णिम होगा। जब वे समाज में विषयगत सम्मान हासिल करेंगे।

मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने उपस्थित छात्रों को अपने-अपने विभाग की जानकारी देते हुए सफल होने के लिए उन्हें कठिन परिश्रम का मूल मंत्र दिया।  उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्र-छात्राओं को नए परिवेश से परिचित कराना है जिससे छात्र छात्राओं को यह जानकारी मिल सके कि किस प्रकार वे अपने कैरियर को संवारने के साथ देश, प्रदेश, समाज और मानवता की सेवा करते हुए अपने परिवार का नाम रोशन कर सकते हैं। मौके पर रसायन शास्त्र के शिक्षक डा विश्व दीपक त्रिपाठी, भौतिकी के शिक्षक डा अजय कुमार ठाकुर, अंग्रेजी के शिक्षक डा युगेश्वर साह, कंप्यूटर साइंस के शिक्षक डा रंजन कुमार ठाकुर, आइक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा एवं पाठ्यक्रम सहायक अभिषेक कुमार आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …