Breaking News

दरभंगा. तीन दशक के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय बैपकॉन- 2020 वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में

देश भर के जाने- माने करीब चार सौ पैथोलोजिस्ट व माइक्रोबायोलॉजिस्ट बैपकॉन- 2020 वार्षिक सम्मेलन में देंगे व्याख्यान
दरभंगा मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय बैपकॉन सम्मेलन 18 व 19 जनवरी को
कार्यक्रम में डीएमसीएच के मेडिसिन, सर्जरी, आर्थो, आंख इएनटी विभाग के चिकित्सक करेंगे शिरकत
दरभंगा. तीन दशक के बाद दरभंगा मेडिकल कॉलेज में दो दिवसीय बैपकॉन- 2020 वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. सम्मेलन में

दरभंगा news24live अजित कुमार सिंह रिपोर्ट

दुनिया भर के जाने- माने पैथोलॉजिस्ट व माइक्रोबॉयोलिस्ट भाग लेंगे. इसमें थायराइड, जठर, नैदानिक कोशिका विज्ञान, एंडीक्रानोलॉजिस्ट, रूधीर, अंडाशय, प्लेटलेट्स, रेटीकुलोसाइट संबंधी विषयों पर चिकित्सक व्याख्यान देंगे. विभिन्न मेडिकल कॉलेज से आये चिकित्सक संबंधित बिमारी के बारे में विस्तार से बतायेंगे. यह जानकारी पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अजित कुमार चौधरी ने दिया. बताया कि वर्षों बाद जिला में पैथोलॉजिस्ट व माइक्रोबायोलॉजिस्ट एक मंच पर इकठठ होंगे. सरकारी व गैर सरकारी मेडिकल कॉलेज से आये चिकित्सक संबंधित रोग से संबंधित विस्तार से अपक्षा पक्ष प्रस्तुत करेंगे. इस दौरान चिकित्सक वर्तमान में आधुनिक चिकित्सा पहलू पर अपना मंतव्य देंगे. इसे लेकर दुनियां के चिकित्सा संस्थान में प्रभावित चिकित्सा के विभिन्न कार्याकलापों की जानकारी देंगे. डॉ चौधरी ने बताया कि चिकित्सा विज्ञान के सभी विभाग के सभी विभाग समेकित होकर एवं आत्मनिर्भरता के साथ रोगियों व विज्ञान की सेवा करते हैं.
सम्मेलन में जाने माने विशेषज्ञ का होगा आगमन
बैपकॉन सम्मेलन में सार कलकत्ता आइजीआइएमएस से डॉ असित्व मंडल, पीजीआई चंडीगढ़ से डॉ कौशल के प्रसाद, डॉ उमा नाहर, चंडीगढ़ से डॉ अनिता तेहलान, सिलीगुड़ी से डॉ विद्युत के गोस्वामी, आइजीएमएस पटना से डॉ बिपिन कुमार, एम्स पटना से डॉ पुनम बदानी, पटना पारस से डॉ अविनाश, डीएमसीएच पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ अजित कुमार चौधरी अपने विषयों पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे.

Check Also

दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा माय नामधुन नवाह संकीर्तन प्रारंभ 

🔊 Listen to this   दरभंगा  मां श्यामा माय मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्यामा …