चैती छठ, चैती दुर्गापूजा, रामनवमी एवं ईद को लेकर जिला शांति समिति की हुई बैठक
दरभंगा राजीव रौशन व वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में चैती छठ, रामनवमी जुलूस, ईद एवं दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए जिला शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
जिला शांति समिति के सम्मानित सदस्यों द्वारा त्योहार और पर्व के दौरान महत्वपूर्ण स्थलों पर चिकित्सक दालों की प्रतिनियुक्ति, झांकी का विषय-वस्तु, पोस्टर, स्लोगन इत्यादि की जाँच करवाने, बिजली के लटके तारों को ठीक करवाने, शरारती तत्वों पर नजर रखने,अखाड़ा मिलान स्थल राम जानकी मंदिर, नाका नंबर-05 पर पुलिस बल की विशेष व्यवस्था रखने, नाका नंबर- 05 के सड़क की वाहनों के लिए अलग रुट की व्यवस्था करने, एक दिन पूर्व मेडिकल किट्स उपलब्ध करवाने, मब्बी से कादिराबाद तक ट्राफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, लहेरियासराय टावर, लोहिया चौक, दरभंगा टावर, नाका नंबर-05 पर नगर निगम द्वारा प्रकाश की विशेष व्यवस्था करवाने, सड़क की साफ-सफाई एवं प्रमुख स्थलों पर पेयजल की व्यवस्था करवाने इत्यादि का सुझाव दिया गया।
जिला दण्डाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों को कहा कि सभी समितियाँ झांकी के विषय वस्तु और स्लोगन को खुद देख लें, उसमें ऐसी कोई बात न हो जिससे दूसरे की भावना को ठेस पहुंचे, यह समिति की अपनी जिम्मेवारी है।
उन्होंने सिविल सर्जन को प्राथमिक उपचार के किट्स सभी समितियों को उपलब्ध करा देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि किट्स में पर्याप्त मात्रा में बैंडेज, हेंडीप्लास्ट, कॉटन, डिटॉल रखे जाएं।
उन्होंने फायर बिग्रेड को शांति समिति द्वारा सुझाव दिए गए स्थल दरभंगा टावर, लहेरियासराय टावर, नाका नंबर-05 एवं लोहिया चौक के समीप फायर बिग्रेड की गाड़ी रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने सिविल सर्जन को प्रमुख स्थलों पर मेडिकल टीम पर्याप्त दवा, बैंडेज के साथ रखने एवं चार-पांच जगहों पर एंबुलेंस को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने पूजा समितियों को जुलूस में मादक पदार्थ का सेवन करने व्यक्ति के शामिल होने पर रोक लगाने के निर्देश दिए, साथ ही झांकी को एक समुचित ऊंचाई तक रखने को कहा ताकि बिजली के तार से कोई कठिनाई न हो सके।
उन्होंने पी.एच.ई.डी को शांति समिति द्वारा सुझाव दिए गए स्थलों पर चापाकल दुरुस्त करवाने तथा नगर निगम को जुलूस के रास्ते से निर्माण सामग्री हटवाने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही जिला दण्डाधिकारी ने अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा सदर एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, दरभंगा सदर एवं थाना प्रभारी को सड़क किनारे रखे गिट्टी, बालू हटवाने को कहा।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है, लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।
झांकी में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बिजली के लटके तार को टीम बनाकर दुरुस्त करवा लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जुलूस में शराबियों को पकड़ने के लिए ब्रेथ एनालाइजर का प्रयोग किया जाएगा।
उन्होंने नगर निगम को चैती छठ को लेकर घाटों की साफ-सफाई करवा लेने को कहा।
वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने संबोधित करते हुए कहा कि 107 के तहत बॉन्ड डाउन की कार्रवाई की जा रही है, आदर्श आचार संहिता को उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी पदाधिकारी को सोशल मीडिया पर भी नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि त्योहार को त्योहार की तरह मनाया जाए, यदि कोई गलती करेगा, तो कार्रवाई होगी। डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है।
उन्होंने थाना प्रभारियों से जुलूस निकलने के एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र की सभी झांकी की जाँच कर आपत्तिजनक पोस्टर, बैनर व स्लोगन हटवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश कुमार रंजन, अनुमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा सदर विकास कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात), उप निदेशक,जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, दरभंगा सदर अमित कुमार एवं संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
वही शांति समिति की ओर से श्याम किशोर प्रधान, अवधेश कुमार चौधरी, रीता सिंह, नवीन सिन्हा, मनीष जायसवाल, रियाज खान कादरी, डॉ.इकबाल हसन, सुनील राय, सुरेश कुमार शर्मा,अंकुर गुप्ता, शशि कुमार नीलू, इंद्र नारायण महतो, देवेंद्र कुमार, विष्णु कुमार ठाकुर, मो.उमर, अशोक कुमार, राम मनोहर प्रसाद, कन्हैया महतो, अमर राम, विकास चौधरी, नसीम अख्तर, डॉ नागेंद्र कुमार ठाकुर, काशीनाथ भगत, मो.समसुल हक, विपिन कुमार राय, श्रवण कुमार भगत,अजय महतो, गंगा मंडल, प्रमोद चौधरी, अब्दुल कलाम आरजू, मो. शाहनवाज कमर, मो.नेसार आलम, जयकिशुन राउत, डॉ.सुभाष महतो, शरफे आलम तमन्ना, बलराम कुमार,रुस्तम कुरैशी, राकेश कुमार, अजय कुमार जालान, शत्रुघ्न प्रसाद यादव, नवीन सिन्हा, कुशेश्वर महतो, तहसीन मुस्ताक, विष्णु चंद्र पप्पू आदि उपस्थित थे।